SHG की दीदियों को सिखाईं मुर्गी पालन की बारीकियां..

स्व-सहायता समूहों की दीदियों को सिखाईं मुर्गी पालन की बारीकियां

लगभग एक सैंकड़ा मुर्गी पालकों को दिया गया प्रशिक्षण

ग्वालियर / मुर्गी पालन को कैसे लाभप्रद बनाया जा सकता है। मुर्गियों का बेहतर रख-रखाव कैसे करें, कब-कब टीकाकरण कराएँ, लेयर फार्मिंग कैसे की जाए और मुर्गियों की हैचरी का निर्माण कैसे करें। मुर्गी पालन से संबंधित ऐसी ही तमाम बारीकियां जिले के 100 से अधिक मुर्गी पालकों को सिखाई गईं। मुर्गी पालकों का यह प्रशिक्षण सह संगोष्ठी मंगलवार को शासकीय मुर्गी पालन प्रक्षेत्र रायरू में आयोजित की गई। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडीं दीदियों ने भी इस प्रशिक्षण में खासतौर पर भाग लिया।
संगोष्ठी में मुर्गी पालन विषय के विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र राजपूत ने व्रायलर फार्मिंग की विधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. वाय एस राजपूत ने मुर्गी पालन से संबंधित सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। एनआरएलएम की अधिकारी सुश्री शिखा शर्मा ने भी उपयोगी जानकारी दी। अंत में अतर सिंह रावत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

0Shares