सिंधिया कन्या विद्यालय- यू एस कॉन्सल जनरल मिस्टर माइक हैंकी का SKV में भ्रमण

सिंधिया कन्या विद्यालय-
यू एस कॉन्सल जनरल मिस्टर माइक हैंकी
का SKV में भ्रमण

Gwalior – सिंधिया कन्या विद्यालय के विशाल प्रांगण में यू एस कॉन्सल जनरल मिस्टर माइक हैंकी का आगमन हुआ। इस अवसर पर प्रेसीडेंट बोर्ड ऑफ़ गवर्नर, महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया, विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा, वाइस कॉन्सल पॉलिटिकल ऑफिसर, रयान मुलेन , तथा सुश्री प्रियंका विसारिया-नायक पॉलिटिकल एडवाइज़र उपस्थित थी। सर्वप्रथम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा श्री माइक हैंकी जी का पुष्पगुच्छों से स्वागत किया गया तथा स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
समस्त कार्यक्रम की कोडिनेटर करियर काउंसलर सुश्री उर्वशी पांडे थी। इस भ्रमण का लक्ष्य अमेरिका-भारत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। श्री माइक हैंकी जी के प्रयास व्यापार, संस्कृति, शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित हैं। आपको अंतरराष्ट्रीय संबंधों में समृद्ध अनुभव है तथा आपने वैश्विक समुदायों की एक विविध श्रृंखला के साथ सार्थक रूप से जुड़ाव किया है। आप शैक्षिक अवसरों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाते हैं और योग्य और प्रेरित शिक्षार्थियों के लिए एक वैश्विक मंच स्थापित करते हैं।
यू एस कॉन्सल जनरल का बायो डेटा –
यू.एस. कॉन्सल जनरल, मिस्टर माइक हैंकी ने 2022 में मुंबई में यू.एस. कॉन्सुलेट जनरल में अपना कार्यकाल शुरू किया। अम्मान में यू ऐस एम्बेसी में डेप्युटी चीफ ऑफ़ मिशन के रूप में कार्य किया तथा जेरुशलम में पलेसटिनियन एफेयर्स यूनिट का नेतृत्व किया। 2001 से विदेश सेवा के व्यापक अनुभव के साथ, उन्होंने मध्य पूर्व अफ्रीका और दक्षिण एशिया में अमेरिकी हितों को बढ़ावा दिया है। उनके पास जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय और इंडियाना विश्वविद्यालय से डिग्री है और वे अरबी, फ्रेंच और तमिल बोलते हैं।
तत्पश्चात उन्होंने विद्यालय के निम्नलिखित स्थानों क्रमशः माधव भवन, संकल्प कक्ष, विद्यालय रोबोट साशा का भ्रमण किया। संकल्प कक्ष वह स्थान है जहाँ विद्यालय की छात्राओं द्वारा सेनेटरी नैपकिन बनाये जाते हैं।

छात्राओं ने मिस्टर माइक हैंकी जी को विद्यिवत विधि से नैपकिन बनाकर दिखाए तथा यह बताया कि महिला सशक्ति करण के लिए हमारे विद्यालय ने दो गांवों क्रमशः जारगा और बंधोली में सेनेटरी नैपकिन बनाने की मशीने लगवाई हैं। रोबोट साशा द्वारा यू.एस. कॉन्सल जनरल, मिस्टर माइक हैंकी जी का स्वागत किया गया तथा छात्राओं ने साशा की मैकेनिज्म को समझाया। सिंधिया कन्या विद्यालय की 50 छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए, सात पूर्वोत्तर राज्यों के लोक नृत्यों में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। जिसमें क्रमशः बिहू नृत्य (असम), स्नो लायन नृत्य (अरुणाचल प्रदेश), चेराव नृत्य (मिज़ोरम), चांग लो नृत्य के साथ बांस (नागालैंड) का भव्य प्रदर्शन किया गया।
तत्पश्चात कक्षा 11 व 12 की छात्राओं के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन हुआ, जिसमें छात्राओं ने यू.एस. कॉन्सल जनरल से विभिन्न प्रश्न पूछें। बड़े धैर्य के साथ यू.एस. कॉन्सल जनरल ने सभी बच्चों के जिज्ञासा भरे प्रश्नों के उत्तर दिए।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि सफलता प्राप्त करनी है तो सबसे पहले अपने लक्ष्य को स्पष्ट रूप से निर्धारित करें। जिस भी क्षेत्र में आपने अपने करियर की नींव रखी है, वहां ईमानदारी और लगन से मेहनत करें। साथ ही, अपने दिमाग में अन्य विकल्प भी रखें, ताकि असफलता की स्थिति में आप निराश न हों और नए अवसरों की ओर कदम बढ़ा सकें। लैंगिक समानता के विषय पर भी बात की । छात्राओं को उनके करियर की दिशा में प्रेरित किया और उन्हें यह समझाया कि वे किस तरह से यू एस विश्वविद्यालयों से छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकती हैं।
इस कार्यक्रम मे श्री अरुणांश गोस्वामी तथा श्रीमती तान्या खरबंदा, कमिश्नर नगरनिगम और प्रोटोकॉल ऑफिसर भी उपस्थित थे ।

0Shares