Operation muskan -ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना गिरवाई पुलिस की कार्यवाही..

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना गिरवाई पुलिस की कार्यवाही*

*अपहृत नाबालिग बालिका को मथुरा से सकुशल दस्तयाब करने पर सेंट टेरेसा स्कूल के फादर ने गिरवाई पुलिस का किया सम्मान*

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ग्वालियर श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

फरियादी विनीता(परिवर्तित नाम) निवासी सिकन्दर कम्पू द्वारा थाना गिरवाई में रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी नाबालिग 14 वर्षीय लड़की सेंट टेरेसा स्कूल में पढ़ती है। दिनांक 24.02.2025 को मेरी लड़की पेपर देने के लिए स्कूल जाने की बोलकर घर से निकली थी। दोपहर के समय ऑटो वाले का फोन आया कि आपकी बच्ची स्कूल के बाहर नही आई सभी बच्चे स्कूल से चले गये हैं। उसके बाद मैने स्कूल में पूछताछ की तो पता चला कि मेरी बच्ची पेपर देने स्कूल नही आई, उसके बाद अपनी बच्ची की आसपास और रिश्तेदारियों में तथा संभावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन नही मिली। मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना गिरवाई में अप0क्र0 41/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी ग्रामीण श्री चन्द्रभानसिंह चढार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरवाई निरीक्षक सुरेंद्र नाथ यादव के द्वारा सेंट टेरेसा स्कूल में पेपर देने गई नाबालिग बालिका की दस्तयाबी हेतु अलग-अलग टीम बनाकर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर सूचना के आधार पर अप0क्र0 41/2025 धारा 137(2) बीएनएस में अपह्त हुई नाबालिग बालिका को मथुरा(उ0प्र0) सकुशल दस्तयाब किया गया। थाना गिरवाई पुलिस द्वारा उक्त अपहृत बालिका को त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल दस्तयाब करने पर परिजनोें द्वारा प्रशंसा जाहिर करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।

अपह्त छात्रा के सकुशल मिलने पर सेंट टेरेसा स्कूल के फादर दीपिन दास, फादर जेफरीन, प्रिंसिपल आभा पाण्डे, स्टाफ नसीम अहमद, रामहेत कुशवाह द्वारा आज दिनांक 28.02.2025 को थाना गिरवाई पहुंचकर थाना प्रभारी प्रभारी गिरवाई एवं पुलिस स्टॉफ का सम्मान किया गया।

*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी गिरवाई निरीक्षक सुरेंद्र नाथ यादव, सउनि कमलेश यादव, प्र.आर. श्याम सोलंकी, आरक्षक गौरव तोमर, आर. कमल रावत, आर. मनीष कुमार, आर. सिंघराम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

0Shares