IPS Mani Sh IPS अधिकारी स्पेशल डीजी मनीष शंकर शर्मा का निधन. /उनके नाम से अमेरिका के एक राज्य में 20 जुलाई को मनाया जाता है “मनीष शंकर शर्मा दिवस”

IPS Mani Shankar Sharma ka nidhan
IPS अधिकारी स्पेशल डीजी मनीष शंकर शर्मा का निधन. उनके नाम से अमेरिका के एक राज्य में 20 जुलाई को मनाया जाता है “मनीष शंकर शर्मा दिवस”

भोपाल.
स्पेशल डीजी रेल और पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के सुपुत्र IPS IPS मनीष शंकर शर्मा का असमय निधन हो गया है। वह उपचार के लिये दिल्ली गये थे। वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। मनीष शंकर शर्मा की पार्थिवदेह सोमवार की सुबह भोपाल पहुंची है। ई-स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिये रखा गया और आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
मनीषशंकर शर्मा भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्होंने मध्यप्रदेश के ग्वालियर प्रोबेश्नर पीरियड सीएसपी झांसी रोड रहे। इसके अलावा एमपी के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वर्ष 1997-98 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में सेवायें दी है। यहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।
इसके अलावा वह सुरक्षा निदेशक (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) औरे टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहें।
उन्हें अमेरिका के कैलीफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर में विशेष पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। सैन डिएगो के महापौर केबिन एल फॉकनर ने 20 जुलाई को उन्हें सम्मानित करते हुए इस दिन को हर वर्ष ’’मनीषशंकर शर्मा‘‘ दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था।
इसके अलावा उन्हें यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स का सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशनल कांग्रेसनल रिकग्निशन भी प्रदान किया गया। उनके चाचा डॉ. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहें है। मूलरूप से नर्मदापुरम के रहने वाले मनीषशंकरशर्मा मध्यप्रदेश के रायसेन, सतना, छिंदवाडा औरे खंण्डवा जिलों में एसपी के रूप में भी कार्य कर चुके है।

0Shares