Gwalior -आईटीएम यूनिवर्सिटी में विश्व नर्सिंग दिवस पर कार्यशाला..

आईटीएम यूनिवर्सिटी में विश्व नर्सिंग दिवस पर कार्यशाला..

आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

अपने कार्य को पूरी लगन और मेहनत से करेंः लेफ्टिनेंट कर्नल रोसमी थॉमस

नर्सिंग एक विशिष्ट और सेवा प्रधान क्षेत्र हैः सोमा जेम्स

कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं, यदि लगन और मेहनत से प्रयास किया जाएः डीन डॉ. मिनी अनिल

फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल की याद में छात्र-छात्राओं ने केंडल जलाकर ली शपथ

ग्वालियर 16 मई 2025।

आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस द्वारा विश्व नर्सिंग दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में

नर्सिंग अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल रोसमी थॉमस (डिप्टी प्रिंसिपल मेट्रन मिलिट्री हॉस्पिटल ग्वालियर), विशिष्ट अतिथि सोमा जेम्स (नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, आईटीएम हॉस्पिटल ग्वालियर), स्कूल ऑफ साइंस की डीन डॉ. मिनी अनिल, डीन एकेडमिक्स डॉ. सोनिया जौहरी, डॉ. सुधारानी, प्रोफेसर के. सरोजनी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राकेश कुमार ढाका, एसोसिएट प्रोफेसर अंबाली पंचोली, एसोसिएट प्रोफेसर निर्देश सिकरवार, क्लीनिक इंस्टेक्टर डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. नारद कुशवाह सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, डीन, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

अपने कार्य को पूरी लगन और मेहनत से करेंः लेफ्टिनेंट कर्नल रोसमी थॉमस

आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस द्वारा आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेन्स नाइटिंगेल की याद में विश्व नर्सिंग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि नर्सिंग अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल रोसमी थॉमस (डिप्टी प्रिंसिपल मेट्रन मिलिट्री हॉस्पिटल ग्वालियर) ने अपने जीवन की प्रतिदिन की कार्यशौली और नर्सिंग पेशे की जिम्मेदारियों को रेखांकित करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्य को पूरी लगन और मेहनत से करें। क्योंकि जीवन की सफलता का राज इसी सूत्र में छिपा हुआ है।

नर्सिंग एक विशिष्ट और सेवा प्रधान क्षेत्र हैः सोमा जेम्स

आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के स्कूल ऑफ नर्सिंग साइंस द्वारा विश्व नर्सिंग दिवस पर आयोजित कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि सोमा जेम्स (नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, आईटीएम हॉस्पिटल ग्वालियर) ने नर्सिंग पेशे में आचार संहिता (कोड ऑफ एथिक्स) की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यद्यपि शैक्षणिक जगत में अनेक प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं, लेकिन नर्सिंग एक ऐसा विशिष्ट और सेवा प्रधान क्षेत्र है, जहां विद्यार्थियों को औपचारिक रूप से निष्ठा, करुणा और मानवता के प्रति समर्पण की शपथ दिलाई जाती है।

0Shares