*वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन ग्वालियर से शुरू* #
*ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर मंगलवार को सांसद श्री कुशवाहा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया*
ग्वालियर।
।वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया। सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे स्थानीय लोगों व पर्यटकों में खुशी का माहौल है। सांसद ने कहा कि वे काफी समय से वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन चलाये जाने की मांग कर रहे थे। इस ट्रेन से ग्वालियर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
खासकर धार्मिक यात्रा के लिए प्रयागराज जाने वाले लोगों काफी सहुलियत होगी। इसके लिए कई बार उन्होंने लोकसभा में आवाज उठायी। रेल मंत्री से मिलकर ज्ञापन दिया। सांसद श्री कुशवाह ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व रेलमंत्री श्री अश्वनी वैष्णव जी के प्रति आभार प्रकट किया है।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय प्रद्युमन सिंह जी तोमर, ग्वालियर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह जी राजपूत,नगर निगम सभापति श्री मनोज जी सिंह तोमर, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री देवेश जी शर्मा,श्री अभय जी चौधरी, साडा के पूर्व अध्यक्ष श्री जय सिंह कुशवाह जी श्री राकेश सिंह जी जादौन, एवं सम्माननीय मंडल अध्यक्ष गण सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लेकिन बाद में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से बयान आया कि उनके प्रयास से यह ट्रेन चालू हुई है ।सांसद भरत सिंह कुशवाहा क्रेडिट ले ही रहे हैं ,तो मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर कैसे पीछे रहने वाले थे ,वह भी इस ट्रेन के लोकार्पण के कार्यक्रम में पहुंच गए और क्रेडिट लेने की कोशिश की। आखिर ट्रेन तो एक ही है ,सबके सामूहिक प्रयास नहीं कहे जा सकते क्या..?