ग्वालियर-चंबल अंचल को जल्द मिलने जा रही है एक और महत्वपूर्ण सौगात..
आज दिल्ली में भिंड से आए प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari जी से मुलाक़ात कर NH-719 के चौड़ीकरण हेतु निवेदन किया गया, जिसे माननीय गडकरी जी ने सहजता से स्वीकार किया।
वर्तमान में यह हाईवे केवल दो लेन का है, जिससे आए दिन आमजन को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है। इस गंभीर स्थिति से उन्हें अवगत कराते हुए मार्ग को चार लेन में विस्तारित करने का अनुरोध किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती संध्या राय जी, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया एवं दंदरौआ सरकार रामदास महाराज, अवधूत हरिनिवास महाराज, रामभूषण दास जी महाराज, कालिदास जी महाराज, राघवपुरी जी महाराज, उमेश दास जी महाराज, रामधुन दास जी महाराज एवं रामेश्वर दास जी महाराज भी साथ रहे।