देव खो प्राचीन स्थल पर की बावड़ी की साफ-सफाई..

जल गंगा संवर्धन अभियान..
नवांकुर संस्था द्वारा देव खो प्राचीन स्थल पर की बावड़ी की साफ-सफाई..

ग्वालियर 22 जून 2025/ तिघरा के समीप वनांचल क्षेत्र में स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल देवखो पर जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन अभियान परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्था सफल युवा मंडल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बावड़ी के दूसरे तट पर युवाओं ने साफ-सफाई की। इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई करना ही नहीं, बल्कि समाज में जल स्रोतों की महत्ता, संरक्षण की आवश्यकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना रहा।

0Shares