
ग्वालियर/ अगले तीन दिनों तक एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड), एसएसटी (स्थेटिक टीम), सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें। जिले के हर क्षेत्र में असरदार ढंग से यह संदेश पहुँचे कि चुनाव में धन-बल, बाहुबल और शराब का उपयोग मतदाताओं को प्रभावित करने में कदापि नहीं होने दिया जायेगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने मतदान की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए।
रविवार को यहाँ एमएलबी कॉलेज में आयोजित हुई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसा वातावरण निर्मित करें, जिससे मतदाता बेखौफ होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि मदिरा की दुकानों व बार इत्यादि पर कड़ी निगरानी रखी जाए। यदि कहीं गड़बड़ी पाई जाए तो दुकानों को सील्ड कर सख्त कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि पर्ची पर शराब मुहैया कराने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने कहा कि होटलों व धर्मशालाओं इत्यादि की सघन जाँच कराएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि 26 नवम्बर को सायंकाल 5 बजे के बाद कोई भी बाहरी मतदाता या प्रचारक अनावश्यक न ठहरने पाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान दलों को साफतौर पर बता दें कि वे 27 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम करें। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 28 नवम्बर को प्रात:काल मॉकपोल कराकर विधिवत प्रात: 8 बजे से मतदान शुरू कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट व सभी आरओ और मास्टर ट्रेनर सतत रूप से मतदान केन्द्रों पर पहुँचें और जरूरत पड़ने पर मतदान दलों की मदद करें।
एमएलबी कॉलेज से ही जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये मतदान सामग्री का वितरण होगा। साथ ही मतदान संपादित होने के बाद यहीं पर मतदान सामग्री प्राप्त की जायेगी। इसी संस्थान में ईवीएम के स्ट्राँग रूम बनाए गए हैं। मतदान सामग्री का वितरण 27 नवम्बर को प्रात:काल से होगा। यहीं से वीवीपैट व ईवीएम, मत पत्र लेखा, ग्रीन पेपर सील सहित चुनाव संबंधी अन्य सामग्री वितरित कर मतदान दलों को विशेष वाहनों से संबंधित मतदान केन्द्रों के लिये रवाना किया जायेगा। मतदान सामग्री के वितरण व प्राप्ति के लिए एमएलबी कॉलेज परिसर में विधानसभावार विशेष काउण्टर बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को हिदायत दी कि घर-घर में मतदाता पर्चियाँ पहुँचाना मुकम्मल करें। इसके लिये सभी बीएलओ (बूथ लेबल अधिकारी) को सक्रिय होकर यह काम करने के लिये ताकीद करें। उन्होंने कहा बीएलओ यह पर्ची स्वयं बांटे और किसी को यह पर्चियाँ बांटने के लिये कदापि न दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई मतदाता मतदान पर्ची लेकर नहीं आए तो भी उसे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर मतदान करने की अनुमति दी जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिनेश श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर विकास श्री शिवम वर्मा व एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Leave a Reply