ग्वालियर। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत अब जुबानी हमले तेज हो गए है… इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रचार अभियान के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। नरेंद्र सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी ऐसे बयान दे रहे है, जिसे कोई तमीजदार आदमी नही देगा। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी को वोट न देने की बात करती है, अब उन्हें मोदी जी, शिवराज पंसद नही ये अलग बात है… लेकिन कांग्रेस को वोट क्यों दें, इसका जवाब कांग्रेस के पास नही है। इसके साथ ही नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस के चरित्र ओर इतिहास को देखें तो उसे कुछ भी बोलने का अधिकार नही है, क्योंकि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कोख से पैदा हुई है। नरेंद्र सिंह यहीं तक उन्होनें ये भी कहा कि अगर कांग्रेस के प्रचारकों की खबरें नही छापे, न ही टेलीविजन पर दिखें, तो आधे से ज्यादा प्रचारक अपना प्रचार करना बंद कर देगें। वहीं बुधनी में आचार्य प्रमोद कृष्णम और कम्प्यूटर बाबा के द्धारा कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के मामले में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बुधनी में सिर्फ और सिर्फ शिवराज की लहर है, उसे कोई नही मिटा पाएगा।

Leave a Reply