सवर्णों को आरक्षण से समाज में आएगी समरसता : जयसिंह 

सवर्णों को आरक्षण से समाज में आएगी समरसता : जयसिंह 
मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले से हिंदू-मुस्लिम सहित अन्य वर्गों को मिलेगा लाभ
ग्वालियर। सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसामान्य के हित में लिया गया देश का सबसे ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय है। इससे समाज में समरसता का भाव पैदा होगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं साडा के पूर्व अध्यक्ष जयिंसंह कुशवाह ने यह बात कही।
श्री कुशवाह ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है  कि है वे लंबे समय से सवर्णों को आरक्षण देने की मांग करते आए हैं। खास मौकों और उचित मंचों पर सवर्णां को आरक्षण देने की खुली वकालत की। सामाजिक समरसता कायम करने के लिए सामान्य वर्ग को आरक्षण देने की बात से पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व को समय-समय पर अवगत कराते रहे हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सामान्य वर्ग को आरक्षण का बिल लोकसभा पेश कर देश व जनसामान्य के हित में एक नई मिसाल पेश की है। जो लोग उन पर जाति विशेष के लिए कार्य करने का आरोप लगाने के साथ ही सवर्ण विरोधी होने का ठीकरा फोड़ा करते हैं, उनकी तो बोलती ही बंद हो गई है।  प्रधानमंत्री के इस कदम से सरकार ने वो कर दिखाया जो अभी तक कोई साहस नहीं कर सका। सवर्णां के आरक्षण के निर्णय के बाद मोदी जी का 56 इंच का सीना दिखाई दे रहा है। इस निर्णय के बाद सरकार का नारा “सबका साथ-सबका विकास” अब मूर्तरूप में नजर आ  रहा है। इस आरक्षण से हिंदुओं के साथ ही मुसलमान व अन्य वर्ग के लोगों को भी लाभ मिलेगा। आरक्षण लागू होने पर सामान्य,पिछड़ो व सभी वर्ग को समान अधिकार मिलने से समाज में समरसता का भाव पैदा होगा।
0Shares

Comments

22 responses to “सवर्णों को आरक्षण से समाज में आएगी समरसता : जयसिंह ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *