लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को बनाएं फुलप्रूफ: आरपी सिंह
ग्वालियर। लंदन में ईवीएम हैकिंग के दावे के बीच ईवीएम को फुलप्रूफ बनाए जाने की मांग कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने उठाई है। प्रवक्ता श्री सिंह ने कहा कि हैकर के दावे गंभीर हैं। चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए।
श्री सिंह ने कहा कि ईवीएम का दुरुपयोग किया जा रहा है, अब यह सर्वविदित हो गया है। इसलिए चुनाव आयोग को इस संदेह से देश को आश्वस्त करना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि दुनिया के विकसित देशों ने भी अब बैलेट पेपर प्रणाली अपना ली है। कांग्रेस प्रवक्ता ने विज्ञान का एक नियम का जिक्र करते हुए कहा कि विज्ञान द्वारा बनाई गई कोई भी मशीनरी परफेक्ट नहीं होती। उसमें कुछ न कुछ गुंजाइश रहती है। इसलिए हम ईवीएम पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर सकते।
श्री सिंह ने दिवंगत भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की दुर्घटना में हुई मौत के बारे में कहा कि यह दुर्घटना संदेहास्पद थी एवं इस घटना के जांच अधिकारी की भी बाद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
Leave a Reply