गुरु पूर्णिमा पर गरीब बच्चों के साथ गुुरु पूजन एवं प्रसादी वितरण नि:शुल्क पाठशाला का हुआ शुभारंभ

गुरु पूर्णिमा पर गरीब बच्चों के साथ गुुरु पूजन एवं प्रसादी वितरण नि:शुल्क पाठशाला का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर। जब अपने ही बेगाने हो जाएं या अपने ही असमय साथ छोड़ जाएं तो
व्यक्ति  का पहाड़ सा जीवन कैसे कटे? कैसे संभले? यह यक्ष सवाल उन बच्चों
को लेकर है जिनके कोई अपने नहीं हैं। ऐसे कई बच्चे शहर के बालक आवासीय
गृह में रह रहे हैं जो अपनों का प्यार पाने के लिए तरस जाते हैं। ‘फिर एक
प्रयास’ संस्था ऐसे सवालों के समाधान ढूंढऩे के लिए लगातार अग्रसर है।
गुरु पूर्णिमा पर संस्था ने इन बच्चों के साथ गुुरु पूजन व प्रसादी वितरण
करके उनके साथ अपनापन सा माहौल बनाया। इस अनूठे प्रयास से गदगद आनंदम
विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार की
ओर से नवगठित आनंदम विभाग अब गैर सरकारी सामाजिक संस्था ‘फिर एक प्रयास’
के साथ मिलकर गरीब व निराश्रित बच्चों के जीवन उत्थान के लिए काम करेगा।
निशक्त बच्चों को संबोधित करते हुए आनंदम विभाग के पदाधिकारी डॉ.
सत्यप्रकाश शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बच्चों को गुुरु के महत्व विषय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए
कहा कि गुरु ईश्वर से भी बढक़र है। क्योंकि ईश्वर से मिलने का मार्ग हमें
गुुरु ही बताते हैं। देश में व्याप्त सामाजिक असमानता पर चिंता व्यक्त
करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया किया कि संवृद्ध व सशक्त बनाने के
लिए गरीबों का उत्थान अपरिहार्य है। बिना गरीबी दूर किए विकसित भारत की
कल्पना दिवास्वप्र है। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रयास तभी सार्थक होंगे
जब समाज के शिक्षित व संपन्न वर्ग के लोग आगे आकर गरीबों के उत्थान के
लिए समय निकालें। वहीं इस अवसर पर संस्था और आनंदम विभाग के सहयोग से एक
अगस्त से प्रारंभ होने वाली नि:शुल्क पाठशाला की घोषणा की और संस्था ने
खुशी पाल को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया।
साथ ही वार्ड ५४ की पार्षद नीलिमा शिंदे ने कहा कि वे इस पुनीत कार्य के
लिए तन, मन व धन से सहयोग करती रहेंगी और हर बार ऐसे कार्यक्रमों का
हिस्सा बनना पसंद करेंगी। मंच के सामने बैठे छोटे -छोटे बच्चों का उत्साह
वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि इन बच्चों में न जाने कौन क्या बन जाए
कोई नहीं जानता पर बात केवल अवसर मिलने की है। कार्यक्रम में बालक आवासीय
गृह के वार्डन आनंद गौड़ व पूर्व सभापति बृजेंद्र यादव ने भी अपने विचार
व्यक्त किए। इससे पहले आगन्तुकों ने कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती व
विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। इस अवसर
पर संस्था के अध्यक्ष पं. अंकित ‘राघव’ शर्मा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी
सत्यावली, सहसचिव पुष्पा वर्मा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र तोमर, सहसंयोजक
नागेंद्र, राहुल शर्मा, रामवरन यादव, विशाल तोमर, राहुल राजावत, अमर सिंह
तेताम, सिद्धार्थ पाण्डेय, हर्ष विजयवर्गी, मोनू उपाध्याय, अंजली
पाण्डेय, सुनील यादव, राजेन्द्र सिंह, लव पाण्डेय आदि सदस्य उपस्थित थे।

गुरु पूर्णिमा पर गरीब बच्चों के साथ गुुरु पूजन एवं प्रसादी वितरण नि:शुल्क पाठशाला का हुआ शुभारंभ
गुरु पूर्णिमा पर गरीब बच्चों के साथ गुुरु पूजन एवं प्रसादी वितरण नि:शुल्क पाठशाला का हुआ शुभारंभ

0Shares

Comments

13 responses to “गुरु पूर्णिमा पर गरीब बच्चों के साथ गुुरु पूजन एवं प्रसादी वितरण नि:शुल्क पाठशाला का हुआ शुभारंभ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *