किसानों की समृद्धि के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोडेगी – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

किसानों की समृद्धि के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोडेगी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

 

किसानों की समृद्धि के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोडेगी - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
किसानों की समृद्धि के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोडेगी
– मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को समृद्ध बनाने में प्रदेश सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोडेगी। किसानों को उनके पसीने का वाजिब दाम दिलाया जायेगा। मुख्मयंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील मुख्यालय पर 2208 करोड़ तीन लाख रूपये की लागत से लोअर ओर वृहद सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राजस्व मंत्री एंव वयोवृद्ध श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने की। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुशील रघवंशी, पूर्व विधायक श्री नरेन्द्र विरथरे, पूर्व विधायक श्री माखनलाल, श्री देवेन्द्र जैन, श्री रमेश खटीक, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव जलसंसाधन श्री राधेश्याम जुलाइनिया सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने में लोअर ओर वृहद सिंचाई परियोजना अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेगी। इस योजना के माध्यम से पिछोर, करैरा एवं दतिया के चार विधानसभा क्षेत्रों के 343 ग्रामों की 2 लाख 73 हजार एकड़ भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही इस परियोजना से खनियाधाना एवं पिछोर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल का प्रावधान भी किया गया है। सिंचाई के साथ-साथ क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से किसानों के खेत में फसल लहरायेंगी और और समृद्धि आयेगी। इस क्षेत्र के किसान भी अब अच्छी खेती कर अपने घर परिवार का जीवन स्तर बेहतर कर सकेंगे। मुख्मयंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने की दशा में बेहतर कार्य किया गया है। प्रदेश सरकार ने सिंचाई रकबे को बड़ाकर 40 लाख हैक्टेयर तक पहुंचा दिया गया है। हमारा लक्ष्य 80 लाख हैक्टेयर तक क्षेत्र को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को भी हम पूरा करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाने के लिए प्रदेश में समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज क्रय करने का कार्य किया है। संपूर्ण देश में 1750 रूपये क्विंटल पर खरीदी होने पर प्रदेश में किसानों की उपज दो हजार रूपये प्रति क्विंटल क्रय की गई है। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में भी किसान की खेती की लागत में 50 प्रतिशत लाभांश जोड़कर समर्थन मूल्य निर्धारित किया जायेगा और उसी पर किसान की फसल का खरीदी कार्य प्रदेश सरकार करेगी।

मुख्मयंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की दशा में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। हर आवासहीन को आवास उपलब्ध कराने का कार्य हम करेंगे। प्रदेश सरकार हर वर्ष 10 लाख मकान बनायेगी। आने वाले चार वर्षो में प्रदेश के हर आवासहीन को उसका खुद का आवास मुहैया कराया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि प्रदेश से गरीबी हटाने की दशा में भी कार्य किया जा रहा है। मुख्मयंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत् पंजीकृत श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाकर उसके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया जा रहा है। पंजीकृत श्रमिकों को 200 रूपये प्रतिमाह पर बिजली, आवास, बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधायें भी उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत श्रमिक के परिवार में सामान्य मृत्यु होने पर दो लाख रूपये और दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख रूपये की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इन योजनाओं का लाभ दिलाकर गरीबी से हर जरूरतमंद को मुक्त किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी व्यक्ति जो किसी भी जाति या वर्ग से हो उनका पंजीयन कराकर उन्हें योजना का लाभ दिया जा रहा है।

प्रदेश के जल संसाधन एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ने कहा कि सिंचाई के क्षेत्र में लोअर ओर वृहद सिंचाई परियोजना एक मील का पत्थर साबित होगी। इस परियोजना के पूर्ण होने से पिछोर जैसे पथरीले क्षेत्र में भी खेती की फसल लहरायेगी। योजना के माध्यम से क्षेत्र में समृद्धि आयेगी और किसान के यहां खुशहाली होगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को पिछोर विधानसभा क्षेत्र के 208 ग्रामों की एक लाख 67 हजार एकड़ भूमि, शिवपुरी विधानसभा के 11 ग्रामों की सात हजार एकड़ भूमि, करैरा विधानसभा के 87 ग्रामों की 67 हजार एकड़ भूमि और दतिया विधानसभा के 37 ग्रामों में 32 हजार एकड़ भूमि क्षेत्र में सिंचाई होगी। इसके साथ ही परियोजना से खनियाधाना एवं पिछोर के ग्रामीण क्षेत्र में में पीने के पानी की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगी।

जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि गांव, गरीब और किसान की उन्नती के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। किसानों को सिंचाई के लिए पानी, बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में भी अनुकरणीय कार्य हुआ है। लोकर ओर वृहद सिंचाई परियोजना के पूर्ण होने से इससे लाभान्वित क्षेत्र में सिंचाई के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आयेगा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री सुशील कुमार रघुवंशी ने स्वागत भाषण दिया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बैडमिंटन नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता पिछोर की कुमारी आशिया खांन का मंच पर बुलाकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता कर रहे वयोवृद्ध नेता श्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता का भी शॉल श्रीफल से सम्मान किया।

कल्याणकारी योजनाओं के तहत् हितलाभ वितरण किए गए

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को हितलाभ का भी वितरण किया। मुख्यमंत्री समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के साथ ही अन्य योजनाओं के माध्यम से भी हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

0Shares

12 thoughts on “किसानों की समृद्धि के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोडेगी – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

  1. People who have had a DVT in the past or have multiple DVT risk factors should seek medical advice before traveling long-distance.
    After you compare offers, you can what does lyrica do to minimize specific symptoms
    Medical research shows that high levels of cholesterol are associated with heart disease, the nation’s number one killer.

  2. Excessive Menstrual Bleeding One of the most common symptoms of fibroids is prolonged and excessive menstrual bleeding.
    Simply compare online offers to buy doxycycline for cats will be right online.
    Cytogenetic analysis : A laboratory test in which cells in a sample of tissue are viewed under a microscope to look for certain changes in the chromosomes.

  3. Treating Anemia How is anemia treated in CKD patients?
    Get brand medicines at discount prices when you generic neurontin at a discount, is there something wrong with the product?
    I mean GOD forbid your child sees breast of which they once have nursed from!!

  4. Unfortunately, men consistently underutilize preventive health care services compared to women.
    The following tips about nolvadex pct for sarms locally, why should I have to shop online?
    NIDA and other agencies track trends in drug abuse through various surveys and data collection systems.

  5. If you stopped taking your medication during pregnancy, you may need to begin taking it again after the baby is born.
    Quality is a major concern when you ivermectin 8000 locally, why should I have to shop online?
    For example it may seem as if people are talking about you or special personal messages are being communicated to you through the TV, radio, or other media.

  6. People who are frail with many other health problems have lower survival rates than otherwise healthy people.
    The Internet is a great way to save money and dulcolax pharmacy online.Easeus Deleted File Recovery – CNET Download. Disk
    Patients or physicians wishing to schedule an appointment with one of our brain tumor specialists can fill out and submit the appropriate online patient information forms.

  7. They categorised symptom checkers by whether they facilitated self-diagnosis, self-triage, or both.
    coverage you have now.Lock in the best deal on tadalafil chewables at low prices, you need to compare online offers
    Help, please… Reply Link Julie October 9, 2012, 3:59 amHi.

  8. We all know of the cartoons and jokes where a mail carrier comes to deliver mail and leaves the property injured by a dog that someone was not watching.
    You will find when you vardenafil 20mg online from trusted online providers at reduced prices
    In addition, bent knees compresses the vein behind the knee the popliteal vein and the low humidity, low oxygen, high cabin pressure and consumption of alcohol concentrate the blood.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *