जन समस्याओं का तत्काल निराकरण व स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करेंगे : नवागत संभागीय आयुक्त ओझा का संकल्प…

जन समस्याओं का तत्काल निराकरण व स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करेंगे : नवागत संभागीय आयुक्त ओझा का संकल्प…

ग्वालियर के नवागत संभागायुक्त मथुरेश बाबू ओझा ने कहा है कि उनकी प्राथमिकताएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विकास की योजनाओं को समय पर पूरा कराना है.. जिससे इन योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना है। उन्होने यह भी कहा कि जनता से जुडी समस्याएं तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण हो उनका ऐसा प्रयास रहेगा।
–संभागायुक्त एमबी ओझा पदभार ग्रहण करने के बाद आज पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संभागायुक्त का काम विकास सहित सभी स्थानों पर चल रही योजनाओं की मॉनीटरिंग करना होता है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं योजनाओं को जाकर देखेंगे और प्रयास करेंगे कि योजनाएं समय पर पूरी हों ..जिससे उसका लाभ जनता को समय पर मिल सके। संभागायुक्त ने कहा कि ग्वालियर में सबसे बडा मेडीकल कालेज और अस्पताल है ..यहां की व्यवस्थाओं को सुधारने की जिम्मेदारी उनकी है और यह प्रयास भी है कि लोगों को समय पर दवाएं भी मिलें। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ साथ वह ग्रामीण क्षेत्र में सडक़ ,स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर ध्यान देंगे। वहीं जहां खराब काम हुआ है वहां पर ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई कर टेंडर निरस्त कर दूसरे को काम का मौका देंगे। मिलावट खोरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर पूछे जाने पर संभागायुक्त ओझा ने कहा कि मिलावटकरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होना चाहिये। वहीं प्रतिप्रश्र कि सांची का जो दूध आ रहा है क्या उसका भी अन्य चिलर प्लांटों पर लिये गये सेंपल जैसे सेंपल लिया जायेगा के जबाब में संभागायुक्त ने कहा कि हां उसकी भी सेंपलिंग करा लेंगे ..क्योंकि जो दूध चिलर से आ रहा है वहां भी मिलावट पाई गई है। विभागों में तालमेल ना होने से योजनाओं के पिछडने के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सभी विभागों मे सही तालमेल रहे .विकास के कार्य समय पर पूरे हों। साथ ही गुणवत्ता में भी कमी ना रहे। संभागायुक्त ओझा ने लंबित राजस्व मामलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह दो साल से लंबित प्रकरणों को या जो न्यायालयों में हैं उनका भी शीघ्र निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि उज्जैन में रहते हुए उन्होंने एक वर्ष के लंबित मामलों को तत्काल निराकरण करवाया है। साडा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की दयनीय स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उसकी कल्पना कोरी कल्पना रह गई है वह जल्द ही दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर लोगों से बात कर साडा को विकसित कर नई योजना बनाकर उसकी रिकवरी को पूरा करेंगे। जन शिकायतें लंबित नहीं रहें इसके लिये वह अलग से प्रयास कर समस्या के निराकरण को प्राथमिकता देंगे।

0Shares

Comments

1,052 responses to “जन समस्याओं का तत्काल निराकरण व स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करेंगे : नवागत संभागीय आयुक्त ओझा का संकल्प…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *