गोल्डन टूरिस्ट सर्किट बनाने के लिए ग्वालियर में हुई इंटरनेशनल टूरिस्ट कॉन्क्लेव..
ग्वालियर..
मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है और इस प्रक्रिया के तहत बड़े-बड़े फाइव स्टार दर्जे के होटल भी अब देशी और विदेशी सैलानियों की सुरक्षा के प्रति सजग दिखाई दे रहे हैं… कोरोना वायरस का खौफ इतना ज्यादा है कि पल पल पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए जा रहे हैं .. इन दिनों ग्वालियर में चल रही इंटरनेशनल टूरिस्ट कॉन्क्लेव में भी कोरोना वायरस का कोरोना वायरस का खौफ दिखाई दे रहा है…
— ग्वालियर के साथ प्रदेश में देश और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए डायमंड टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जाएगा। जिसमें ग्वालियर ओरछा और खजुराहो को शामिल किया जाएगा। और यह सर्किट देश के गोल्डन ट्रायंगल यानी कि दिल्ली आगरा और जयपुर से जुड़ेगा। यह सर्किट विकसित करने को लेकर एक रिपोर्ट भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय को सौंपी जाएगी ।यह नतीजा ग्वालियर के एक पांच सितारा दर्जा प्राप्त होटल में आयोजित इंटरनेशनल हेरिटेज टूरिज्म कॉन्क्लेव में निकला है.. लेकिन इस कॉन्क्लेव में पर्यटन के विकास के साथ-साथ कोरोना वायरस का खौफ को भी देखने को मिला ..जिसमें सैनिटाइजर के उपयोग के साथ-साथ हेल्थ और हाईजीन का विशेष ख्याल रखा गया .
ग्वालियर में आयोजित टूरिज्म कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि के रुप में रिपब्लिक ऑफ तुर्की एंबेसी के राजदूत साकिर ओजकान तोरुनल, रोमानिया एंबेसी के राजदूत और मलेशिया हाई कमीशन के हाई कमिश्नर और पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की टूरिज्म कमेटी के को चेयरमैन राजल सेहगल मौजूद रहे।
बातचीत स्रोत
-राजन सहगल– को फाउंडर– टूरिज्म कमेटी फ़िक़्क़ी
– इस इंटरनेशनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में हेरिटेज टूरिज्म पर एक रिपोर्ट भी जारी हुई है.. जिसमें बताया गया कि यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट के मामले में भारत कितने नंबर पर आता है.. सबसे अधिक साइट इटली में 53 और भारत में 37 हैं ।…साथ ही मध्यप्रदेश में हेरिटेज सर्किट के लिए 2016 में 9297 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी.. इसमें ग्वालियर में बैजाताल ,बारादरी, इटालियन गार्डन,, लक्ष्मी बाई समाधि स्थल, तानसेन म्यूजियम ऑफ म्यूजियम, बटेश्वर,, ग्वालियर फोर्ट,, मितावली ,पडावली और ककनमठ शामिल है ..लेकिन यह इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सैनिटाइजर से हाथ धुलाने, कोरेना से सुरक्षा के लिए और लोगों का टेंपरेचर जांचने के लिए माथे पर गन लगाकर चेक किया जा रहा है।कोरोना वायरस के बीच आयोजित की गई.. जो अपने आप में अनूठा अनुभव था.. इस दहशत के बीच पर्यटकों का आना कैसे संभव होगा… यह एक अनुत्तरित सवाल है ..
Leave a Reply