ग्वालियर। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के निधन के बाद जिस समय दिल्ली में उनकी अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी और विजय घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था। उसी समय ग्वालियर के शिंदे की छावनी कमल सिंह का बाग स्थित उनके पैतृक निवास पर राम धुन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के परिजनों के अलावा मोहल्ले के लोग और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, और वे अपनेअपनी भागीदारी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के पड़ोसी होने के नाते निभा रहे थे। सभी अटल जी के परिजनों के दुख में शामिल थे, जिनमें ग्वालियर के महापौर विवेक नारायण शेजवलकर सहित BJP के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply