एमपी के मंत्री जयभान पवैया ने सिंधिया पर साधा निशाना

भारत रत्न अटल जी की स्मृति में आदमकद प्रतिमा और प्रमुखतम मार्ग का नामकरण किया जाए

ग्वालियर / प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने महापौर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पं. अटल विहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा शहर के प्रमुखतम चौराहे पर स्थापित की जाए तथा एक प्रमुख मार्ग का नामकरण भी उनकी स्मृति में किया जाए।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने महापौर श्री विवेक शेजवलकर को लिखे पत्र में कहा है कि ग्वालियर का हर नागरिक अटलजी के चले जाने से स्तब्ध और शोकाकुल है। ग्वालियर की गोद में यह विश्वविभूति पली, बढी और इस शहर को अपनी कर्मभूमि बनाया, उनके कारण आज भारत भर में ग्वालियर की गौरवमयी पहचान है।

उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने आग्रह किया कि नगर पालिक निगम फूलबाग चौराहा अथवा नव निर्माणाधीन यादव धर्मकॉटा चौराहा, मुरैना लिंकरोड पर या शहर के महत्वपूर्ण चौराहे पर उनकी भव्य आदमकद प्रतिमा स्थापित करावें और शहीद स्तंभ चौराहा स्टेशन से गोला का मंदिर चौराहा तक या नगर निगम परिषद जिस प्रमुखतम मार्ग पर सहमत हो, का नामकरण उनकी पावन स्मृति में हो।

0Shares

Comments

11 responses to “भारत रत्न अटल जी की स्मृति में आदमकद प्रतिमा और प्रमुखतम मार्ग का नामकरण किया जाए”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *