रोप वे को लेकर रॉर..
.53 साल से एक जिद में अटका है,
ग्वालियर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट…
-ग्वालियर में निर्माण कार्यों को लेकर राजनीतिक दलों में भी घमासान बना हुआ है… वहीं इसी बीच ग्वालियर के बहुप्रतीक्षित रोप वे प्रोजेक्ट अधूरा पड़ा हुआ है। इस प्रोजेक्ट को लेकर शुरुआत आज से 53 साल पहले हो चुकी थी ..लेकिन ग्वालियर के सांसद और उनके पिता के समय से किए जा रहे प्रयास भाजपा शासनकाल में भी फलीभूत नहीं हो पा रहे हैं …उसके पीछे कहीं ना कहीं ग्वालियर अंचल की राजनीति के प्रमुख ध्रुव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अप्रत्यक्ष रूप से रोड़ा बने हुए हैं..
ग्वालियर चंबल संभाग में वैसे तो पर्यटन के लिए कोई खास प्रयास नहीं किये गए है … लेकिन पर्यटन के बढ़ावे के लिए ग्वालियर में एक ऐसा आकर्षण हो सकता है। जो यहां के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कड़ी साबित हो सकता है …और वह है ग्वालियर का बहुप्रतीक्षित रोपवे …लेकिन यह प्रोजेक्ट पिछले 53 सालों से इसलिए शुरू नहीं हो पा रहा है ।क्योंकि जिस फूलबाग से लेकर ग्वालियर के किले तक रोप वे बनाया जाना है। उसमें एक एंड पर किले की दीवार और ग्वालियर का सिंधिया स्कूल बीच में पड़ता है ।ग्वालियर के वर्तमान सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस प्रोजेक्ट को स्वीकृत कराने के लिए दोबारा से फाइल को आगे बढ़ाया ..और स्वीकृति भी दिलवाई है …लेकिन अभी ग्वालियर नगर निगम का कमिश्नर और निर्माण एजेंसी नहीं मान रहे हैं की स्वीकृति मिली है …जबकि वर्तमान सांसद के पिता स्वर्गीय नारायण कृष्ण शेजवलकर जो उस समय खुद सांसद थे.== उन्होंने इस प्रोजेक्ट की नींव रखी थी .. ज्योतिरादित्य सिंधिया किले की दीवार और सिंधिया स्कूल के कुछ हिस्से को बचाने के लिए क्या उसे अनुमति नहीं दिलवा रहे हैं ।कांग्रेस भी इस मुददे पर उंगली उठा रही है..
बातचीत..
– देवेंद्र शर्मा —अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर
वीओ.. ग्वालियर के पर्यटन की जान माने जाने वाले रोप वे प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर भले ही तमाम तकनीकी पेच और खामियां बताई जा रही हो ।लेकिन ग्वालियर के बीजेपी सांसद अभी भी आश्वस्त हैं …और उनका कहना है कि तकनीकी स्तर पर नगर निगम को इसका निर्माण करना है …और अब इसमें कोई तकनीकी समस्या ही नहीं है..
बातचीत
– विवेक शेजवलकर– बीजेपी सांसद ग्वालियर .
वीओ…वहीं रोपवे निर्माण को लेकर नगर निगम के अधिकारी किसी भी तरह से अभी तैयार दिखाई नहीं दे रहे हैं ..जबकि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि भारतीय पुरातत्व विभाग सहित अन्य विभागों की सभी अनापत्तियां प्राप्त हो गई हैं …और रोप वे निर्माण में अभी कोई बाधा नहीं है ,,तो आखिर बाधा कहां हैं ….सवाल ग्वालियर की जनता भी उठा रही है …क्योंकि 53 साल से ग्वालियर की जनता रोपवे शुरू होने का सपना संजोए बैठी है …लेकिन यह प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं उतर पा रहा है ..
Leave a Reply