ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी मुन्ना लाल गोयल के समर्थन में आयोजित सभा में डायलॉगबाजी की लगाई झड़ी….
प्रवासी पक्षियों की तरह वोट मांगने आ रहे कांग्रेस नेताओं को जनता देगी जवाबः सिंधिया*
विकास की पिक्चर अभी बाकी है..
उन्होंने कहा कि शिवराज जी ने ग्वालियर पूर्व क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी
,
यह तो विकास का ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है।..
कांग्रेस की तरफ से जो लोग अब वोट मांगने के लिए आ रहे हैं, वो प्रवासी पक्षियों की तरह हैं।
देश को संदेश देना है, बहन-बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं..
श्री सिंधिया ने कहा कि मेरा जन्म इसी माटी में हुआ, बहन इमरती देवी का जन्म यहीं हुआ, ..
ये कमलनाथ कहां से आ गए?
उन्होंने कहा कि एक परदेशी बाबू आपकी-मेरी धरती पर आए और हमारी बहन-बेटी इमरती देवी को बेइज्जत करे, …
यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बाहर से आकर यहां की माटी का अपमान करने वालों का हमें तीन तारीख को हिसाब करना ही पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि इमरती देवी आपकी बेटी है, बहू है, आपके घर की लाज है। इसे आपने ही आशीर्वाद दिया और पंच, विधायक और मंत्री बनाया। श्री सिंधिया ने कहा कि सिर्फ कमलनाथ ने ही इन्हें बेइज्जत नहीं किया, कांग्रेस एक और नेता अजयसिंह कहते हैं कि इस इमरती को चुनाव के बाद जलेबी बनाना है। श्री सिंधिया ने कहा कि ये साधारण चुनाव नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र की माटी के सम्मान और स्वाभिमान का चुनाव है।
इस चुनाव से हमें पूरे देश को यह संदेश देना है कि यहां की धरती बहन-बेटी के अपमान को बर्दाश्त नहीं करती और अपमान करने वालों को छोड़ती भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ उनके राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्ते रहे हैं…
कमलनाथ सरकार ने लॉक कर दी जनहित की योजनाएं
जनता का अपमान करने वालों को सबक सिखाया
सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह बड़ा भाई-छोटा भाई हैं। चुनाव के समय बड़ा भाई पर्दे के पीछे हो जाता है। सत्ता आने के बाद एक कुर्सी पर बैठता है और दूसरा पर्दे के पीछे से सरकार चलाता है। उन्होंने कहा कि उन पर गरीब जनता के लिए पैसा नही होता, लेकिन खुद करोड़ों, अरबों रुपए कमाते हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि जनता से वादाखिलाफी करने वालों को सिंधिया परिवार कभी नहीं छोड़ता। 50 साल पहले जनता का अपमान करने वाली डी.पी.मिश्रा की सरकार को मेरी दादी ने गिराया था, और अब जनता से वादाखिलाफी करने वाली, उसका अपमान करने वाली कमलनाथ सरकार को मैंने धूल चटाई है, सबक सिखाया है।
Leave a Reply