ग्वालियर : एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के गेट पर वैज्ञानिकों व अध्यापकों का धरना..

ग्वालियर की राजमाता विजय राजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से संबंधित केंद्रीय प्राध्यापक और वैज्ञानिक तकनीकी परिषद के वैज्ञानिकों और अध्यापकों ने आज से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू कर दिया है ..एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर यह धरना सेंट्रल प्रोफेसर साइंटिस्ट टेक्निकल एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है..

वीओ.. धरना दे रहे वैज्ञानिकों और अध्यापकों का कहना है कि 26 जिलों के करीब ढाई सौ वैज्ञानिक और अध्यापकों को 16 वे चक्र के एरियर एडवांसमेन्ट योजना अंतर्गत परिणाम आने के बाद भी 1 वर्ष से लाभ नहीं मिला है ..वही पदोन्नति प्रक्रिया में विलंब होने के साथ-साथ सातवां वेतनमान, पेंशन ग्रेच्युटी और पीएचडी अग्रिम वेतन वृद्धि सहित स्थानांतरण संबंधी 10 सूत्री मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन पूरा नहीं कर रहा है.. और मांगे पूरी ना होने तक उनका धरना जारी रहेगा..

– डॉ ओ पी देवपुरिया -अध्यक्ष सेंट्रल प्रोफेसर ,साइंटिस्ट टेक्निकल एसोसिएशन..

0Shares

Comments

110 responses to “ग्वालियर : एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के गेट पर वैज्ञानिकों व अध्यापकों का धरना..”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *