लायंस क्लब के पदाधिकारी सुमेर,अनुपम,मयंक सम्मानित

लायंस क्लब के पदाधिकारी सुमेर,अनुपम,मयंक सम्मानित

प्रान्त से सबसे बड़े और पुराने क्लब लायंस क्लब ऑफ़ ग्वालियर के वर्ष २०१७-१८ के अध्यक्ष लायन सुमेर सिंह राठोड़,मानसेवी सचिव लायन अनुपम तिवारी और कोषाध्यक्ष लायन
मयंक जैन को किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया
पहला सम्मान पूर्व प्रान्तपाल लायन जी एल भोजवानी,लायन जी डी लड्डा और लायन जस्टिस एस के दुबे जी ने किया
दूसरा सम्मान वर्ष २०१८-१९ की आने कार्यकारिणी ने किया
तीसरा सम्मान वर्तमान प्रान्तपाल लायन शकुंतला गोयल जी ने किया
चौथा सम्मान प्रांतीय सचिव लायन सुनील गोयल ने किया
लायंस क्लब ग्वालियर की टीम हैप्पीनेस फॉर एवर २०१७-१८ में उस स्वप्न को पूर्ण करने का संकल्पित प्रयास किया है टीम हप्पिनेस फॉर एवर द्वारा पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए ६ कार्क्रम जिसमे प्रस्तावित ५१०० पौधों के बदले ६१५० पौधे लगाने में , निशुल्क स्वास्थ शिविर के माध्यम से निशक्त और गरीबों को चिकित्ससलाह और निशुल्क दवा देने में ,निशुल्क भोजन सामग्री वितरण के अंतर्गत ९ कार्यक्रमों में लगभग १०००० नागरिको को को भोजन कराना,२०१७-१८ में २७ निशुल्क dailysis और ४३४ रियायती दरो पर dailysis ,नेत्र जांच शिविर और निशुल्क चस्मा वितरण और दवा वितरण में ४२७ मरीजों तक पहुचना ,३ निशुल्क बोन मेर्रो ट्रांसप्लांटेशन के जागरूकता और ओ पी डी के माध्यम से बच्चो में होने वाले कैंसर जैसी बिमारियों की जांच के शिविर ,रक्त दान शिविर के आयोजन से रक्त इकाइयों का संग्रहण हुआ जिसे जिला प्रशाशन द्वारा लायंस क्लब को सम्मानित किया
लायंस पार्क का सौदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है और स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले वर्षों में ये ग्वालियर की शान होगा
स्वर्णिम कार्यक्रम पेंट अ स्कूल का सम्पूर्ण काया कल्प,एक ही रंग में पुताई,सभी दीवारों पर चित्रकारी,खेल के मैदान को खेल के योग्य बनाना,खेल सामग्री,मेडिकल कैंप,भोजन वितरण,वृक्षारोपण और समर कैंप का आयोजन कर हम देश के भविष्य बच्चो की दुआओं में शामिल होने में सफल रहे
पारिवारिक मनोरंजन के दिवाली मिलम,करवा चौथ,होली मिलन,पूर्व अध्यक्षों का सम्मान ,अवार्ड nite ,चार्टर nite ,१५ अगुस्त,२६ जनवरी आदि का आयोजन,साधारण सभा,भजन संध्या,बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की नियमित सभा अर्थात वार्षिक कार्य योजना के अनुरूप समस्त प्रस्तावित कार्यक्रम सम्पादित करने में सफल रहे
अंतरास्ट्रीय अध्यक्ष से २ बार प्रसस्ती पत्र प्राप्त होना सफलता का सूचक रहा

0Shares

Comments

10 responses to “लायंस क्लब के पदाधिकारी सुमेर,अनुपम,मयंक सम्मानित”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *