ग्वालियर की तीन बेटियों ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शहर का परचम लहराया..

ग्वालियर की तीन बेटियों ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शहर का परचम लहराया..

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिताब जीते…

ग्वालियर।मिस एवं मिसेज इंडिया जैसे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भी अब ग्वालियर की बेटियों का परचम लहराने लगा है। इसी प्रतियोगिता के तहत दिल्ली में आयोजित रूबरू मिस एवं मिसेज इंडिया ईलीट कंपटीशन में ग्वालियर की तीन बेटियों ने ग्वालियर और प्रदेश का नाम रोशन करने के साथ एक नई इबारत लिखी है। इन तीनों बेटियों में पार्वी धौलाखंडी ने मिस फेस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल का खिताब जीता है। तो अपूर्वा शर्मा ने मिस कॉस्मापॉलिटियन वर्ल्ड इंडिया का तमगा हासिल किया है ।

इतना ही नहीं ग्वालियर की ही शिविका सिंह ने मिसेज सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता का ताज अपने सिर पर पहनकर इस क्षेत्र में ग्वालियर का नाम ऊंचा किया है।
इन्हीं सब ब्यूटी के क्षेत्र में अलग-अलग खिताब हासिल करने वाली युवतियों से खास बातचीत की ।

शिविका सिंह- मिसेज सुपरमॉडल वर्ल्ड वाइड
– पूर्वी धौलाखण्डी- मिस फेस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल
-अपूर्वा शर्मा– मिस कॉस्मापॉलिटियन वर्ल्ड इंडिया

— रूबरू मिस एवं मिसेज इंडिया इलीट 30th अगस्त को दिल्ली में सम्पन्न हुई जिसमें , ग्वालियर की, स्टार स्टेप्स अकादमी द्वारा ट्रेंड शिविका सिंह , पार्वी धौलाखण्डी एवं अपूर्वा शर्मा ने मध्यप्रदेश का नाम रोशन करते हुए देश के कोनो – कोनो से आई 44 प्रतिभागियों के बीच सर्वोच्च टाइटल्स जीते। apoorva Media कर्मी मधुर शर्मा् की पुत्री् हैं…

– अब शिविका सिंह भारत का प्रतिनिधित्व मिसेस सुपरमॉडल वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता में 43 देशों के बीच करेंगी।
– 14 वर्षीय पार्वी धौलाखण्डी ने अपनी उम्र से बड़ी कन्टेस्टेटस को हराकर फेस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीता , अब वे भारत का प्रतिनिधित्यव न्यूजीलैंड में आयोजित होने वाली फेस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल प्रतियोगिता में करेंगी।

– 20 वर्षीय अपूर्वा शर्मा भारत का प्रतिनिधित्यव मलेशिया में होने वाली मिस कॉस्मोपॉलिटियन वर्ल्ड में करेंगी।

– रूबरू प्रतियोगिता 3 दिन चली। जिसमें पर्सनल इंटरव्यू , नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड , टेलेंट राउंड , शूट , कॉकटेल ड्रेस एवम इवनिंग गाउन राउंड्स के आधार पर विजेता चुनी गई ।

हाल ही में ग्वालियर वापिस आयी विजेताओं का ग्वालियर वासियों ने धूम धाम से स्वागत किया।

यह तीनों ही ने पिछले 6 महीने से इस प्रतियोगिता की तैयारी , स्टार स्टेप्स अकादमी के ट्रेनर्स मिसेस यूनिवर्स मीनाक्षी माथुर व इमेज कंसल्टेंट रोहित शर्मा के मार्गदर्शन में की।

– तीनों ने कहा कि कड़ी मेहनत , पेरेंट्स सपोर्ट व सही ट्रेनिंग से हम अपना हर सपना साकार कर सकते है।

– अब वे शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाएंगी। और भारत का नाम रोशन करेंगी।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *