30 दिवसीय अभिनय#acting# कार्य शाला का हुआ शुभारम्भ..

30 दिवसीय अभिनय#acting#
कार्य शाला का हुआ शुभारम्भ..

#Gwalior..
सर्व धर्म संगीत एवं कला महाविद्यालय व मेरा मंच सांस्कृतिक एवं शेक्षणिक संस्था के सयुंक्त तत्वावधान मे आयोजित 30 दिवसीय कार्यशाला* का विधिवत शुभारंभ मुंबई के रंग मंच *विशेषज्ञ विभाशु वेभव* द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर बोलते हुये विभाशु जी द्वारा सर्व धर्म महा विध्यालय द्वारा आवासीय कार्य शाला हेतु उपलब्द कराये भवन व वहा के वातावरण की प्रसंशा की।

नाट्य कार्यशाला मे *मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश झारखण्ड महाराष्ट्र सहित अन्य *प्रदेशो के छात्र छात्राए हिस्सा ले रहे है । आज के उदघाटन सत्र में अतिथि के रूप में पूर्व एडिशनल एस पी प्रदीप सिंह चौहान, महऋषि गालव साहित्य अकादमी म प्र के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कश्यप,, मेरा मंच -की गीतांजलि गीत ,सर्व धर्म महा विध्यलय के डॉ ए पी एस चौहान, श्रीमती करुणा चौहान अक्षय प्रताप चौहान ख़ास तौर से उपस्थित थे।

30 दिवसीय *आवासीय कार्यशाला ग्वालियर मे आयोजित कराने के लिए सभी ने मेरा मंच संस्था प्रमुख गीतांजली गिरवाल को धन्यवाद दिया कि उन्होने अभिनय व योग केंद्रित उक्त अति महत्वपूर्ण कार्य शाला ग्वालियर मे आयोजित कर युवाओ को एक नई दिशा देने का प्रयास किया*।
संचालन *श्रीमती रजनी दीक्षित व आभार बृजबाला शर्मा* द्वारा व्यक्त किया गया ।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *