मंत्री श्रीमती माया सिंह नईदिल्ली के दो दिवसीय प्रवास पर

नगरीय विकास मंत्री ने किया सिंध विहार कॉलोनी में नए बोरवेल का शुभारंभ

ग्वालियर / प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बुधवार को सिंध विहार कॉलोनी में नए बोरवेल को प्रारंभ कर कॉलोनीवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्य किए जा रहे हैं। शहर को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कर और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है।

नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि सिंध विहार कॉलोनी के निवासियों द्वारा शहर विकास में सदैव सक्रिय भागीदारी निभाई है। समाज के लोगों द्वारा सामाजिक कार्यों में भी अपनी सक्रियता दिखाई है।

कार्यक्रम मे वरिष्ठ पार्षद श्रीमती विनती शर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि कॉलोनी के निवासियों द्वारा शासन की हर गतिविधियों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर अच्छे नागरिक होने का परिचय दिया है।

कार्यक्रम में श्री सतीश यादव, श्री पीताम्बर लोकवानी एवं सिंध विहार समिति के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

0Shares

Comments

740 responses to “नगरीय विकास मंत्री ने किया सिंध विहार कॉलोनी में नए बोरवेल का शुभारंभ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *