दतिया मेडिकल कॉलेज के छात्र/छात्राओं के लिए महानगर स्तरीय कैंटीन सुविधा शुरू हुई है: डा. उदैनियाँ.. वार्षिकोत्सव में मेडिकल छात्रों से किया वादा हुआ पूरा: डा. सुकर्ण मिश्रा*

दतिया मेडिकल कॉलेज के छात्र/छात्राओं के लिए महानगर स्तरीय कैंटीन सुविधा शुरू हुई है: डा. उदैनियाँ..

वार्षिकोत्सव में मेडिकल छात्रों से किया वादा हुआ पूरा: डा. सुकर्ण मिश्रा*

 

मेडीकल कॉलेज में छात्रों के लिए वातानुकूलित कैंटीन सुविधा शुरू

दतिया//मेडीकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के लिए डा. सुकर्ण मिश्रा* के मुख्य आतिथ्य में वातानुकूलित कैंटीन की सुविधा शुरू हुई!lज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज दतिया में देश के भिन्न भिन्न राज्यों/शहरों से छात्र एडमिशन लेते हैं, विगत काफी समय से छात्रों द्वारा कैंपस में* कैंटीन सुविधा की मांग की जा रही थी, जिसके लिए वार्षिकोत्सव के दौरान डा. सुकर्ण मिश्रा जी के द्वारा छात्रों को आश्वासन भी *दिया गया था!

मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डा. दिनेश उदैनियाँ के प्रयासों से आज मेडिकल कैंपस में* वातानुकूलित महानगर स्तरीय कैंटीन का शुभारंभ किया गया ! इस अवसर पर *मुख्य अतिथि डा. सुकर्ण मिश्रा, विशिष्ट अतिथि डा. दिनेश उदैनियाँ, दतिया सी एम एच ओ डा. कुरेले, पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डा. अर्जुन सिंह* सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक व अतिथि शामिल रहे! मेडीकल छात्रों ने म्यूजिक के साथ गीत प्रस्तुत कर सेलिब्रेट किया व कैंटीन संचालक *ऋषभ यादव के द्वारा समस्त अतिथियों को धन्यवाद दिया गया, उपरोक्त जानकारी मेडिकल के जन संपर्क* अधिकारी डा. मुकेश शर्मा के द्वारा दी गई..

0Shares

Comments

78 responses to “दतिया मेडिकल कॉलेज के छात्र/छात्राओं के लिए महानगर स्तरीय कैंटीन सुविधा शुरू हुई है: डा. उदैनियाँ.. वार्षिकोत्सव में मेडिकल छात्रों से किया वादा हुआ पूरा: डा. सुकर्ण मिश्रा*”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *