गौशाला visit- -प्रकृति को माइनिंग न समझें-adgp राजबाबू सिंह

गौशाला visit-
-प्रकृति को माइनिंग न
समझें-adgp राजबाबू सिंह

ग्वालियर। Adgp राजाबाबू ने आज सुबह गौशाला लाल टिपारा का भृमण किया, इस दौरान सन्त महात्माओं द्वारा बनाई गई कुटिया में ध्यान और गीता पाठ भी किया, उन्होंने कहा कि अगर हम प्रकृति के साथ समन्वय बनाकर चलते तो आज कोरोना जैसी महामारी नहीं होती, इसलिए जरूरी है कि सनातन संस्क्रति के बताए रास्तों पर दुनियां आगे बढ़े,
जल,जंगल,जमीन को माइनिंग न समझकर उसके साथ तालमेल बनाकर चलें,
गौवंश को संरक्षित करके ही पर्यावरण का भी सरंक्षण किया जा सकता है,
इस दौरान स्वामी अच्युतानन्द ने रानीघाटी एवं अन्य स्थानों पर गौवंश के सरंक्षण के लिए हो रहे प्रयासों से अवगत कराया,
इस मौके पर स्वामी आत्मानन्द, स्वामी ऋषभदेवानन्द, वरिष्ठ पत्रकार रमन शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

0Shares