शहर को स्मार्ट बनाने के लिये नागरिकों को स्मार्ट सोच के साथ सहयोग करना होगा – कलेक्टर

शहर को स्मार्ट बनाने के लिये नागरिकों को स्मार्ट सोच के साथ सहयोग करना होगा – कलेक्टर

स्मार्ट सिटी मिशन की 8वी वर्षगांठ पर हुआ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतिभागियो ने कैनवास पर उतारा मध्यप्रदेश का हेरिटेज सौन्दर्य

 

ग्वालियर । कोई भी शहर तभी पूर्णरुप से स्मार्ट हो सकता है, जब उस शहर के लोग स्मार्ट सोच और सकारात्मक रवैये के साथ अपने शहर को स्मार्ट बनाने मे सहयोग करेंगे। यह बात कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कही। वे स्मार्ट सिटी मिशन की 8वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा मंगलवार को आयोजित हुई पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरण कर रहे थे।
स्मार्ट सिटी कार्यालय परिसर मे आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता मे फाइन आर्ट काँलेज के 50 से अधिक विधार्थियो सहीत छोटे बच्चो ने हेरिटेज थीम पर मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक स्थलो के सौन्दर्य को अपने कैनवास पर उतारा। पेंटिंग प्रतियोगिता में विधार्थियों ने ग्वालियर के बैजाताल, किला, महाराज बाडा सहित शहर के अन्य हेरिटेज व मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलो को रंगो से अपने कैनवास पर सजीव कर दिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर सहित उपस्थित अन्य अतिथियो द्वारा सीनियर औऱ जूनियर श्रेणियों में विजयी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र एवं पुरूस्कार तथा अन्य सभी प्रतियोगियों को प्रशति पत्र प्रदान किये गए। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने स्मार्ट सिटी की 8वी वर्षगांठ की सभी को शुभकामनाये दीं। साथ ही सभी प्रतिभागियो को बधाई औऱ उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाये दी।
इस प्रतियोगिता में विजेता को 2100 रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को 1100 रुपये तथा तृतीय स्थान पर आने वाले को 700 रुपये पुरस्कार स्वरुप दिये गये। प्रतियोगिता मे निर्णायक के रुप मे फाइन आर्ट काँलेज के प्रिंसिपल श्री मधुसुधन सहीत श्रीमती शोभा सक्सेना नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित उपस्थित रही।

0Shares

Post Author: Javed Khan