ऊर्जा मंत्री प्रदुमन ने किया 1800 से अधिक बहनो का सम्मान.
मोतीझील क्षेत्र में हुआ लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन.
ग्वालियर / मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना, लाडली सेना का गठन एवं लाड़ली बहनाओं को 450 रूपए में गैस सिलेंडर देकर महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ाया है।
इन योजनाओं के माध्यम से बहनाओं को छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिये आर्थिक संबल भी मिला है। इस आशय के विचार ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लाड़ली बहना सम्मेलन में व्यक्त किए। शहर के वार्ड-5 के अंतर्गत मोतीझील क्षेत्र में आयोजित हुए इस सम्मेलन में श्री तोमर ने 1800 से अधिक महिलाओं को शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर कहा कि उपनगर ग्वालियर में 60 हजार से अधिक परिवारों को सम्मान के साथ राशन की पात्रता पर्ची दी गई है। मोतीझील पर दो बार केंप आयोजित कर शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया है।
इस अवसर पर श्री प्रयाग तोमर, श्री रघुवीर राय, श्री गौरीशंकर धाकड, श्री श्याम गौड, श्री जितेन्द्र राजपूत, श्री चिंटू परमार, श्री रानू शर्मा, श्री राजेश सहित बडी संख्या में लाडली बहना उपस्थित रहीं।