चुनाव से फुर्सत मिलते ही फूड सेफ्टी ऑफिसर ने की छापा मार करवाई… अलग-अलग संस्थाओं से लिए नमूने…?

चुनाव से फुर्सत मिलते ही फूड सेफ्टी ऑफिसर ने की छापा मार करवाई… अलग-अलग संस्थाओं से लिए नमूने…?

ग्वालियर -/ खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने निम्न प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर शीतल पेय एवं मसालों के नमूने संग्रहित किये गये।
1. फर्म प्रदीप प्रोडक्टस बल्ला का डेरा डबरा का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी  लोकेन्द्र सिंह ने हरवंश ब्राण्ड के हल्दी पाउडर एवं धनिया पाउडर के नमूने लिये।
2. फर्म गुलाटी फूड प्रोडक्टस पता -समाधिया कालोनी लश्कर का निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी  सतीश कुमार शर्मा ने खाद्य पदार्थ नेचुरल वनीला फ्लेवर्ड और नेचुरल प्लेन पिस्ता फ्रोजन डेजर्ट के नमूने लिये।
खाद्य सुरक्षा टीम के द्वारा लिये नमूनों को जॉच वास्ते राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगषाला भोपाल की भेजे जावेगंे। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

फूड सेफ्टी ऑफिसर की ये कार्रवाई लोकसभा चुनाव से फुर्सत मिलने के बाद की गई है ..और चुन चुन कर  संस्थानों पर कार्रवाई की गई है ।

बस आम उपभोक्ता को इंतजार है कि यह नमूने भोपाल लैब यानी प्रयोगशाला में कहीं फेल नहीं हो जाए। यही परीक्षा है इन खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की…

0Shares

Post Author: Javed Khan