Science college-साइंस कॉलेज ग्वालियर में मुख्य द्वार का भूमि पूजन एवं ओपन जिम का लोकार्पण..

साइंस कॉलेज ग्वालियर में मुख्य द्वार का भूमि पूजन एवं ओपन जिम का लोकार्पण..

Gwalior-श्रीमंत माधवराव सिंधिया, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, ग्वालियर में आज आशुतोष तिवारी  म.प्र. हाउसिंग बोर्ड चेयरमेन के मुख्य अतिथ्य में महाविद्यालय के मुख्य द्वार निर्माण का भूमि पूजन एवं बहुउद्देशीय ओपन जिम का लोकार्पण किया..

उन्होने कहा कि आज के आधुनिक युग में स्वास्थ्य के लिये खुले वातावरण में सनलाईट में विटामिन-डी ग्रहण करते है, जिससे शरीर की अनेक बीमारिया खत्म होती है। कार्यकम की अध्यक्षता कर रहें माननीय  अजय बंसल जी, अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अथक प्रयास से महाविद्यालय में प्रस्तावित मुख्य द्वार निर्माण की योजना को कार्यान्वित रुप मिल रहा है और ओपन जिम के पेवर बेसमेंट और फेंन्सिंग के निर्माण में सहयोग प्राप्त हुआ ।

विशिष्ट अतिथि  सतीश सिकरवार विधायक ग्वालियर पूर्व ने महाविद्यालय के विकास कार्य के लिये 05 लाख राशि की घोषणा की है। विशिष्ट अतिथि माननीय  अभय चौधरी जी जिला अध्यक्ष (भाजपा) ने कहा निश्चित ही विद्यार्थियों को व्यायाम करने से स्वस्थ्य रहने की प्रेरणा मिलेगी एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. कुमार रत्नम, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, ग्वालियर-चंबल संभाग की गरीमामयी उपस्थिति रही ।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सरिता श्रीवास्तव ने कहा कि ओपन जिम के लोकार्पण से निश्चित ही हमारे विद्यार्थी स्वास्थ्य वर्धक वातावरण में स्वस्थ्य रहेंगे। महाविद्यालय के नवीन प्रस्तावित मुख्य द्वार निर्माण होने से महाविद्यालय का सौन्दर्यीकरण बढ़ेगा ओर विकास कार्यो में गति आयेगी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के कीड़ा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कीड़ा अधिकारी डॉ. आर. जी. आर्य ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. मालती ने किया ।

कार्यक्रम में श्री मोहनलाल अग्रवाल जी सचिव अनूप अग्रवाल जी प्रान्तीय महाविसचिव भारत विकास परिषद ग्वालियर अंजलि बत्रा सचिव JCI श्री मयूर गर्ग सचिव रोटर क्लब आस्था नामधारी अध्यक्ष JCI आदर्श, श्री शशांक जैन सचिव JCI आदर्श, श्री तरुण गोयल सचिव जीवाजी क्लब, मुख्यरुप से उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी समिति के सदस्य डॉ. आर. के. खरे, डॉ. एन.पी. सिंह एवं डॉ. सुधाकर शाक्य मुख्यरूप से उपस्थित रहें एवं

कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में सहयोग कर रहें महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सुयश कुमार एवं डॉ. डी. कुमार समन्वयक विश्व बैंक परियोजना, डॉ. बी.पी.एस. जादौन कार्यक्रम में मुख्यरुप से उपस्थित रहें ।

महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, सह-प्राध्यापकों, अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।

0Shares

Post Author: Javed Khan