विधायक क्रिकेट प्रीमियर लीग-2023- क्रिकेट की पिच से लेकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए राजनीतिक गेंदबाजी..

विधायक क्रिकेट प्रीमियर लीग-2023

 

ग्वालियर। लश्‍कर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में एम.एल.बी. काॅलेज मैदान पर चल रही विधायक प्रीमियर लीग (क्रिकेट मैच) में खिलाडियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, हर टीम के साथ समर्थकों की भी भारी भीड आ रही है। जो अपनी-अपनी टीमों का उत्साह वर्धन करते है। बीती रात्रि के सत्र में छह एवं आज सुबह के सत्र में चार मैच हुये। विधायक डाॅ. सिकरवार ने टीमों से परिचय प्राप्त किया और टीमों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल वो गतिविधियाँ हैं जो शारीरिक रुप से व्यस्त और अंजाने में फिट रखती हैं। यदि हम शारीरिक गतिविधियों में शामिल नहीं होते तो हमारा शरीर भी कुछ समय बाद बेकार हो सकता है जो अस्वस्थ्य और दर्द भरे जीवन का एक बड़ा कारण बनता है। खेल जीवन के किसी विशेष क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, यह एक व्यक्ति को जीवनभर के लिए उपलब्धियों को प्रदान करता है। कल रात्रि सत्र में एम.एल.बी मैदान पर पहला मैच वार्ड क्रमांक 57 की टीम 57 (आई) एवं 57 (जे) के बीच खेला गया, 57 (आई) ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 82 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 57 (जे) ने 8 ओवर 61 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये और 21 रन से मैच हार गई, मेन ऑफ द मैच कपिल कुमार को मिला। दूसरा मैच 57 (यू) एवं 57 (व्ही) के मध्य खेला गया, 57 (व्ही) ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 42 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाजी बल्लेबाजी करते हुये 57 (यू) ने 44 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाये और जीत हासिल की, मेन ऑफ द मैच सुनील बघेल को मिला। तीसरा मैच वार्ड क्रमांक 56 की टीम 56 (डब्लू) एवं 56 (एक्स) के बीच खेला गया, 56 (एक्स) ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 75 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 56 (डब्लू) ने 8 ओवर में 66 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये और मैच हार गई, मेन आॅफ द मैच जितेन्द्र कुमार को मिला। चैथा मैच 56 (वाय) एवं 56 (जेड) के मध्य खेला गया, 56 (वाय) ने बल्लेबाजी करते हुये 107 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाजी बल्लेबाजी करते हुये 56 (जेड) ने 46 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये और मैच हार गई, मेन ऑफ द मैच अभिषेक बघेल को मिला। पांचवा मैच 56 (ए/1) एवं 56 (बी/1) के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुये 56 (ए/1) ने 97 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाजी बल्लेबाजी करते हुये 56 (बी/1) ने 70 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये और मैच हार गई। कल रात्रि के आखिरी के सत्र में 56 (सी/1) एवं 56 (डी/1) के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुये 56 (सी/1) ने 65 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाये, जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 56 (डी/1) ने 70 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाये और 8 विकेट से जीत दर्ज की, मेन ऑफ द मैच राजकुमार जाटव को मिला। आज सुबह के सत्र में चार मैच खेले गये। पहला मैच वार्ड क्रमांक 57 की टीम 57 (के) एवं 57 (एल) के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुये 57 (एल) ने 68 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 57 (के) ने 70 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाये और जीत दर्ज की। दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 59 की टीम 59 (ए) एवं 59 (बी) के मध्य खेला गया, 59 (बी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 72 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये, जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 59 (ए) ने 73 रन 3 विकेट के नुकसान पर बनाये और 7 विकेट से जीत हासिल की। तीसरा मैच 59 (एफ) एवं 59 (जी) के मध्य खेला गया, पहले बल्लेबाजी करते हुये 59 (जी) ने 80 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 59 (एफ) ने 81 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाये और 8 विकेट से जीत दर्ज की। सुबह के सत्र का आखिरी मैच वार्ड क्रमांक 45 की टीम 45 (एम) एवं 45 (एन) के बीच खेला गया। 45 (एम) ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 65 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये। जबाबी बल्लेबाजी करते हुये 45 (एन) ने 69 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाये और 8 विकेट से जीत दर्ज की।

विधायक डाॅ. सिकरवार ने वार्ड 18, 22 एवं 23 में सड़क निर्माण के लिए किया भूमिपूजन
ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीष सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 18 के अंतर्गत आने वाले दीनदयाल नगर में मंगल भवन से जोशी बेकरी तक, डी.एच.-55 से 84 तक एवं बी.एच.-112 वाली रोड का निर्माण लगभग 32 लाख रूपये, वार्ड क्रमांक 22 के अंतर्गत आने वाले मयूर प्लाजा वाली रोड का निर्माण लगभग 13 लाख रूपये एवं वार्ड क्रमांक 23 के अंतर्गत आने वाले गौतम नगर गली नं.2, गली नं.4, गली नं.5, भरवारी वाले मौहल्ले के पास बाथम सीमेंट एजेंसी के सामने, श्रीनगर काॅलोनी में कमल प्रजापति के पास से पलिया की चक्की तक, श्रुति विहार, सरकारी मल्टी के सामने वाली रोड एवं 60 फुटा रोड जगजीवन नगर ए.टी.एम के बगल से कबीर आश्रम तक की रोड का निर्माण लगभग 60 लाख रूपये की लागत से कराये जा कार्य का भूमिपूजन आम जनों के साथ किया। क्षेत्रीय नागरिकों ने इस अवसर पर विधायक डाॅ. सिकरवार का पुश्पहार पहनाकर स्वागत किया और विधायक ने लोगों की अन्य समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देष दिए। इस मौके पर विधायक डाॅ. सिकरवार ने आमजनों से चर्चा करते हुये कहा कि जन आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्र के विकास और प्रगति को गति दी जा रही है, इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों का काफी सुविधायें मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाईट, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधायें आम आदमी को मिले, इसके लिये कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्शद सुरेष सोलंकी, पार्शद प्रमोद खरे, कार्यकारी अध्यक्ष चतुर्भुज धनोलिया, लखन सिंह राजे, ब्लाॅक अध्यक्ष महादेव अपोरिया, हितेन्द्र यादव, रामअवतार जाटव, डाॅ. कमलेष इंदौरिया, सुधीर मण्डेलिया, श्रीमती वीणा भारद्वाज, बी.पी. द्विवेदी, केषव पेंटर, सुनील चंद्रवंषी, मोनू रजक, सुनील रमपुरिया, विजय अग्रवाल, के.के. तिवारी, पीतांबर ऋशि, वाय.पी.एस सेंगर, रामसेवक, सतेन्द्र नागर, कुलदीप टैगोर, विजय मौर्य, संतोश षर्मा, हरेन्द्र नागर, माला षाक्य, रेखा, डी.एस. खरे, अर्जुन सिंह, देवलाल, कप्तान सिंह, राकेष जादौन, सतेन्द्र चैहान, आदित्य सेंगर, सतेन्द्र लहारिया, ओ.पी. प्रजापति, जीतू कुषवाह, नारायण मिस्त्री आदि मौजूद रहे।

‘हाथ से हाथ जोड़ों’ पद यात्राः-
ग्वालियर। आज 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मेला ग्राउण्ड ब्लाॅक में शाम 6 बजे वार्ड 21 के पंचषील नगर पार्क पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुये, यहां से विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में ‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा शुरू की।

कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी के झंडे हाथों में लेकर चल रहे थे। पद यात्रा पंचषील नगर पार्क से प्रारम्भ होकर मेला दुल्लपुर, गुर्जर मौहल्ला, माहौर मौहल्ला, कुषवाह मौहल्ला की सभी गलियों में घर-घर पहुंची और जनता से सीधे संपर्क किया। इस दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर क्षेत्रीय नागरिकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया।

‘हाथ से हाथ जोडो’ पद यात्रा में दौरान विधायक डाॅ. सिकरवार के साथ प्रदेष प्रवक्ता राम पाण्डे, कार्यकारी अध्यक्ष चर्तुभुज धनोलिया, प्रेमसिंह दद्दा, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, महादेव अपोरिया, पार्षद प्रमोद खरे, श्रीनिवास गुर्जर ‘घल्लो’, शोभाराम माहौर, सुधीर मण्डेलिया, श्रीमती सीमा समाधिया, वीणा भारद्वाज, प्रीती शर्मा, सुनील रमपुरिया, आदित्य सेंगर, फूलसिंह मौर्य, सुनीता तोमर, गंगा राठौर, रेखा जाटव, कुंती सगर, अनिल शर्मा ‘बिट्टू’, भूमिराम, हरेन्द्र नागर, रोहित धनोलिया, गौरव मिगेष, संतोश शर्मा आदि मौजूद रहे।

0Shares

Post Author: Javed Khan