लोकसभा निर्वाचन-2024

Divisional commissioner एवं पुलिस महानिरीक्षक ने किया अशोकनगर के मतगणना स्थल का inspection..

 

ग्वालियर

/ लोकसभा निर्वाचन के लिये जिला मुख्यालय अशोकनगर स्थित शासकीय विधि महाविद्यालय मारूप गुना रोड में बनाए गए मतगणना स्थल का संभाग आयुक्त डाँ. सुदाम खाड़े और पुलिस महानिरीक्षक  अरविन्द सक्सेना ने शुक्रवार को जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने ईव्हीएम मशीनों के लिए विधानसभा क्षेत्रवार बनाये गए स्ट्रॉग रूम, सामग्री वितरण,वापसी तथा मतगणना की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त डॉ.खाड़े ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत स्ट्रांग रूम में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

उन्होंने उन्होंने कहा स्ट्रांग रूम की सतत निगरानी के लिए सीसीटीव्ही कैमरे से नजर रखी जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होंने मतगणना स्थल पर पुख्ता विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन व संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

“सारे काम छोड़ दो – सबसे पहले वोट दो”

0Shares

Post Author: Javed Khan