Trap-लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर की रात में ट्रैप कार्यवाही शिवपुरी जिले के बैराड़ में पटवारी लीलाधर माहौर को 15000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ग्वालियर पुलिस की टीम ने धर दबोचा ..

ग्वालियर

लोकायुक्त कार्यालय ग्वालियर की रात में ट्रैप कार्यवाही

शिवपुरी जिले के बैराड़ में पटवारी लीलाधर माहौर को 15000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ग्वालियर पुलिस की टीम ने धर दबोचा ..

सीमांकन के एवज में मांग रहा था रिश्वत…

आवेदक- उम्मेद सेहर उम्र 51 वर्ष पुत्र श्री भोंदू आदिवासी।
निवासी- ग्राम खेरपुरा,तहसील बेराड़ शिवपुरी।

नाम आरोपी- लीलाधर माहौर – पटवारी हल्का नंबर 139 बेराड,जिला शिवपुरी..

घटनास्थल-गोकुल धाकड़ का मकान बरौद रोड, बेराड़ जिला,शिवपुरी

रिश्वत राशि – 15000/ रुपए

विवरण- आवेदक की भूमि सीमांकन करने के एवज में 15000 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई ।
और आज 21/06/23 को आरोपी के किराए के मकान बेराड़ , शिवपुरी मैं 15000/हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

मौके पर लोकयुक्त टीम ग्वालियर की कार्यवाही जारी है..

0Shares

Post Author: Javed Khan