फूलबाग गांधी प्रतिमा के नीचे 14 अगस्त को डॉक्टर सुनीलम ने क्यों बुलाया है? और क्यों कहा है कि अपने साथ “छाता” लेकर आएं..

*आवश्यक सूचना एवं आमंत्रण*
*स्थान* : *गांधी प्रतिमा*, *फूलबाग,ग्वालियर*
*दिनांक*: *14 अगस्त 23*
*समय* : *11 से 4 बजे तक*
*प्रिय साथियो*,
जिंदाबाद!
गांधी विनोवा जेपी की ऐतिहासिक विरासत वाराणसी सर्व सेवा संघ परिसर के ध्वस्तीकरण के खिलाफ 14 अगस्त को 11 बजे से 4 बजे
के बीच फूलबाग में गांधी जी की
मूर्ति तले काली पट्टी बांध कर
धरना देने के बाद कमिश्नर के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 65 वर्ष पहले
जे पी जी, विनोबा जी ,लालबहादुर शास्त्री जी ,बाबूजगजीवन राम जी,राजेंद्र प्रसाद जी के सुझाव पर गांधी जी के विचारों के प्रचार प्रसार के लिए सर्व सेवा संघ द्वारा खरीदी गई 13 एकड़ जमीन पर निर्मित साधना केंद्र ,राजघाट परिसर, वाराणसी को मोदी योगी सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही के माध्यम से कब्जा कर पुस्तकालय सहित सभी इमारतों पर बुलडोजर चला दिया गया है।पुस्तकालय में 3 करोड़ रुपए का सर्वोदय साहित्य था,जिसमें 1500 अलग अलग किताबों की लाखों प्रतियां एवं तमाम दुर्लभ दस्तावेज थे।
यू पी सरकार की यह कार्यवाही असंवैधानिक और गैरकानूनी है। यह महापुरुषों का अपमान है। यह लोकतांत्रिक परंपरा एव मूल्य के खिलाफ है।
पुस्तकालय व प्रकाशन की किताबों को सड़क पर फेंकना, भारतीय साहित्य,संस्कृति और परंपरा का अपमान है।
आजादी आंदोलन और संविधान के मूल्यों में विश्वास
करने वाले सभी साथी
सादर आमंत्रित हैं।

बारिश की संभावना के चलते कृपया छाता लेकर अवश्य आएं।
सुनीलम
8447715810

0Shares

Post Author: Javed Khan