खान साहब जैसे पुलिस अधिकारी बिरले ही होते हैं, जिन्हें लोग रिटायरमेंट और दुनिया से जाने के बाद भी उनके स्वभाव को लेकर चर्चा करते हैं…
यादें -अब्दुल करीम की- श्रद्धांजलि सभा आयोजित…
ग्वालियर /रिटायर्ड डीएसपी हाजी ए.के. खान साहब की छवि सामान्य पुलिस अधिकारियों से अलग हटकर एक सरल स्वभाव के इंसान के रूप में थी. वे सेवा काल के दौरान जितने सामाजिक थे उससे ज्यादा सामाजिक वे रिटायरमेंट के बाद हो गए थे.. इतना ही नहीं समाज के हर वर्ग और समुदाय के साथ मिल जुलकर रहने की प्रवृत्ति उनकी जीवन शैली में शामिल हो गई थी । इसीलिए लोग उन्हें अपने घर परिवार का सदस्य और सबसे प्रिय मानते थे ।
यह विचार हाजी ए के खान के निधन के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अतिथि वक्ताओं ने व्यक्त किए है ।
रिटायर्ड डीएसपी हाजी ए के खान साहब के 18 सितंबर सोमवार को हुए निधन के बाद फूलबाग स्थित प्रेस क्लब पर “”यादें -अब्दुल करीम की”‘ नाम से एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था ..
इस श्रद्धांजलि सभा में शहर के जाने माने गणमान्य नागरिक , राजनेता , जनप्रतिनिधि , सेवानिवृत राजपत्रित पुलिस अधिकारी संघ के पदाधिकारी के रूप में पूर्व डीएसपी केडी सोनकिया , राकेश सिन्हा (पूर्व डीएसपी ), पूर्व आईएएस अधिकारी अखिलेन्दु अरजरिया, फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव, जिला जनसंपर्क विभाग अधिकारी मधु सोलारपुरकर , हितेंद्र भदौरिया, रवींद्र तिवारी , मनीष चतुर्वेदी , डॉक्टर पुरोहित , होम्योपेथ डॉक्टर राजेश उपाध्याय, समाजसेवी गजेंद्र राजौरिया, मनीष शर्मा , राजीव गुप्ता वाष्णेय, सामाजिक और खेल संगठन से जुड़े लोग पत्रकार और अलग अलग क्षेत्र के लोग शामिल हुए ।
जिनमें मुख्य रूप से बीजेपी के शहर जिला अध्यक्ष अभय चौधरी , शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा , भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक तिवारी, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य , कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार, डबरा विधायक सुरेश राजे, पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल , कांग्रेस नेता सुनील शर्मा , संजय शर्मा ( महलगांव ) , बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी , सपा पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, सपा प्रदेश सचिव डॉ राकेश खरे , बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रतीक तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता राम पांडे , एडवोकेट जय प्रकाश मिश्रा , एडवोकेट स्माइल खां पठान, अमर सिंह माहौर , प्रदीप श्रीवास्तव के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता महेश मुद्गल , डॉ प्रदीप कश्यप , रामबाबू कटारे , डॉ एजाज खानूनी , डॉ निरुपम गुप्ता ,सैय्यद अहमद साहब , अब्दुल रजा , डॉक्टर जेपी साहू डॉक्टर ,नीरजा साहू , डॉ श्री निवास शर्मा , प्रसिद्ध कवि एवं शायर अमित चितवन , प्रोफेसर राजीव सिंह चौहान, प्रोफेसर जीके सक्सेना, प्रोफेसर सिन्हा, प्रोफेसर गोयल सहित प्रसिद्ध कॉलोनाइजर अशोक गोयल , आदि शामिल थे।
इसके अलावा श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार डॉ सुरेश सम्राट , राकेश अचल , प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा , सुरेश शर्मा , विनोद शर्मा , देव श्रीमाली , रवींद्र झारखरिया , अतुल सक्सेना, राजेंद्र तलेगांवकर ,पत्रकार व consumerएक्टिविस्ट नितिन सक्सेना ,संतोष सिंह, हरीश चंद्रा, सुशील कौशिक, अजय उपाध्याय , मुकेश बाथम , राकेश वर्मा , विनोद शर्मा , विनय अग्रवाल, अयूब खान , नासिर गौरी, युवा पत्रकार शाहनवाज खान, विवेक मांझी , आसिफ अली , छोटू जायसवाल , अंकुर जैन, अनिल गौर, भूपेंद्र भदौरिया, असद कुरैशी, माजिद कुरैशी आदि शामिल रहे।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान अतिथियों ने हाजी ए के खान साहब के सेवा काल और जीवन से जुड़े अनेक संस्मरण साझा किए ।
इस मौके पर स्वर्गीय हाजी ए के खान के परिजनों के रूप में उनके छोटे भाई ए जे खान , अब्दुल रहीम खान के अलावा उनके चारों पुत्र परवेज खान ,जावेद खान, आबिद खान और फिरोज खान सहित परिजन मौजूद थे..