माधवराव सिंधिया की 22वीं पुण्यतिथि 30 को –फिर गूंजेगा सवाल “माधवराव” आखिर किसके ?

 

Gwalior– मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की 22 वीं पुण्य तिथि 30 सितंबर को मनायी जायेगी। इस अवसर पर जहां स्वर्गीय सिंधिया को महानगर के लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे वहीं महानगर में विभिन्न संगठनों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी के नेताओं और पदाधिकारियों ने भी इस आयोजन को बड़े रूप में करने का संकल्प लिया है।

यह जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी , बाल खांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अम्मा महाराज की छत्री पर सुबह आठ बजे से पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सायंकाल चार बजे से प्रसिद्ध गायक राजेन्द्र पारिख, गायिका डा पारूल बांदिल, गांगिल एवं श्रीमती विनीता वैशाली विपट द्वारा अम्मा महाराज की छत्री पर भजन प्रस्तुत कर स्वरांजलि द्वारा स्व. माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।

इस अवसर पर सिंधिया परिवार भी मौजूद रहेगा। कार्यक्रम की शुरूआत धर्म गुरूओं के सम्मान एवं उनके आशीष वचन से होगी। इस अवसर पर धर्म गुरू संत कृपाल सिंह महाराज, शहर काजी , रमेश लाल, फादर एवं सिक्ख गुरू मौजूद रहेंगे।
उधर माधव ज्योति यात्रा भी नदी गेट से निकाली जायेगी । इसमें जहां स्कूली छात्र छात्राएं मधुर बैंड की ध्वनि पर निकलेंगे ..वहीं एसोसियेशन आफ ग्वालियर यूथ सोसायटी और ग्वालियर चंबल रोलर स्केटिंग एसोसियेशन द्वारा बच्चे स्केटिंग करते हुये निकलेंगे। माधव ज्योति नदी गेट से अम्मा महाराज की छत्री पहुंचेगी.. जहां पर उसे स्थापित किया जायेगा।
वहीं एक हजार बिस्तर के अस्पताल में सुरेश पहलवान द्वारा भोजन का वितरण किया जायेगा। नवीन परांडे द्वारा महाराज बाडे पर भोजन वितरण किया जायेगा। एमआईटीएस कालेज में सुबह पुष्पांजलि सभा होगी। वहीं एक रक्त दान शिविर अनिल पुनियानी द्वारा माधव मंगलम पैलेस तारघर में आयोजित किया जायेगा। रक्तदान शिविर के उपरांज हिमांशु खत्री एवं शिल्पा खत्री द्वारा आनंद पैलेस में प्रातः 10 से दो बजे तक नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा।

पत्रकार वार्ता में रामनारायण मिश्रा, संजय कटठल , पूर्व पार्षद गुडडू वारसी, सुरेन्द्र शर्मा, हिमांशु खत्री ,अनिल मिश्रा, राजू पलैया आदि मौजूद थे। आयोजकों ने सभी महानगर के नागरिकों से भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर स्व माधवराव सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।

बातचीत-

रमेश अग्रवाल -पूर्व विधायक –

कार्यक्रम संयोजक

 

0Shares