निःशुल्क चिकित्सा शिविर बारादरी मुरार पर ,माया सिंह हुई शामिल..

निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न

ग्वालियर।  लायंस क्लब ग्वालियर नार्थ द्वारा देहली हॉस्पिटल, बारादरी, मुरार पर एक चिकित्सा शिविर श्रीमती माया सिंह जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ ।

जिसमें ईसीजी, कोलेस्ट्रोल, शुगर , फेंफड़ों की जाँच एवं बीएमडी की जाँच निःशुल्क की गई तथा हृदय रोग विशेषज्ञ- डॉ आशीष चौहान, चेस्ट फिजिशियन -डॉ धर्मेन्द्र शर्मा , डॉ नम्रता तिवारी, अस्थि रोग विशेषज्ञ- डॉ वीरेंद्र गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ- डॉ ऋतु सुखवानी एवं रीड रोग विशेषज्ञ डॉ प्रमोद पहारिया अपनी सेवाएँ दीं।

साथ ही श्रीमति माया सिंह ने सेवा कार्यों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की

0Shares