सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर में किडनी बायोप्सी प्रारंभ..

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर में किडनी बायोप्सी प्रारंभ..


किडनी बायोप्सी की जरूरत कुछ गंभीर बिमारियों में जरूरी होती है.. जैसे ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस, नेप्रोटिक सिड्रोंम, एक्यूट किडनी फैलियर इससे मरीज़ इलाज में सहायता तथा बेहतर उपचार से मरीज का अधिक फायदा होता है।

ग्वालियर में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. शिवम यादव, विभागाध्यक्ष नेफ्रोलॉजी विभाग, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आज प्रथम बार किडनी बायोप्सी की गई है।
पहले मरीज़ों को किडनी बायोप्सी के लिये दिल्ली जाना पडता था अब यह सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्वालियर में ही हो ज़ाया करेगी /
अधिष्ठाता डॉ अक्षय निगम ने बताया कि नेफ्रोलॉजी विभाग में नई सुविधा प्रारंभ की जा रही है एवं शीघ्र ही नेफ्रोलॉजी विभाग में डायलिसिस की भी सुविधा प्रारंभ की जा सकेगी।
उन्होंने डॉ शिवम यादव, विभागाध्यक्ष एवं डॉ गिरिजा शंकर गुप्ता, सुपरस्पेशलिटी अस्पताल अधीक्षक को बधाइयाँ दिया।

0Shares

Post Author: Javed Khan