स्ट्रांग रूम या पिकनिक स्पॉट–

लोकतंत्र की रक्षा का पर्व …strong room..

रखवाली वाली जगह  बनी सुंदर स्थल..

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव यानी मतदान हो चुका है ..और 3 दिसंबर को मतगणना होनी है.. उससे पहले ग्वालियर की 6 विधानसभा सीटों की मत पेटियां यानी ईवीएम मशीन ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई है ।

यहां थ्री लेयर सुरक्षा के बीच EVM की निगरानी की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था चौकस की गई है… एमएलबी कॉलेज परिसर को थ्री लेयर सिक्योरिटी के साथ-साथ आकर्षक लाइटिंग और फायर ब्रिगेड तक की व्यवस्था की गई है …3 दिसंबर को मत पेटियों से यानी evm से प्रत्याशियों के भाग्य बाहर आएंगे और नए-नए विधायक चुने जाएंगे जो भविष्य के मंत्री भी हो सकते हैं।

0Shares

Post Author: Javed Khan