पूर्व गृहमंत्री के बेटे के रिसोर्ट पर केंद्रीय जीएसटी की कार्रवाई..

ग्वालियर..

पूर्व गृहमंत्री के बेटे के रिसोर्ट पर केंद्रीय जीएसटी की कार्रवाई..

Gwalior
सोमवार को भोपाल और ग्वालियर के केंद्रीय गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) के अफसरों ने सिरोल थाना क्षेत्र के highway पर स्थित इंपीरियल गोल्फ रिसॉर्ट पर छापा मारा है।

अब तक की कार्रवाई में डेढ़ करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। ये कार्रवाई देर रात तक जारी रही।

बताया जा रहा है कि यह रिसॉर्ट मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे अंशुमन मिश्रा और बिल्डर रोहित बाधवा का है।

दोपहर में पहुंची टीम, देर रात तक कार्रवाई जारी रही।

विभाग के अफसरों को सूचना मिली थी कि रिसॉर्ट में टैक्स चोरी की जा रही है।
इसके बाद सोमवार दोपहर 2.30 बजे सेंट्रल GST की 15 अफसरों की टीम यहां पहुंची और आधी रात तक दस्तावेज खंगालती रही।
टीम ने रिसॉर्ट से जुड़े अन्य संस्थानों को भी निगरानी में लिया है।…इस छापे व कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में सनसनी बनी हुई है।

0Shares

Post Author: Javed Khan