शीतल राजपूत ने ‘न्यूज24’ को बोला ‘अलविदा’, अब बनीं मैनेजिंग एडिटर

शीतल राजपूत ने ‘न्यूज24’ को बोला ‘अलविदा’, अब बनीं मैनेजिंग एडिटर

लगभग एक साल पहले हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ के साथ बतौर डिप्टी एडिटर जुड़ीं वरिष्ठ एंकर शीतल राजपूत ने वहां से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपनी नई पारी वरिष्ठ टीवी पत्रकार वाशिंद्र मिश्र के नेतृत्व में रिलॉन्च हुए चैनल ‘जनतंत्र’ के साथ शुरू की है। यहां उन्होंने बतौर मैनेजिंग एडिटर जॉइन किया है।

पिछले साल फरवरी में ‘न्यूज24’ जॉइन करने से पहले वे अंग्रेजी के मशहूर एंकर अरनब गोस्वामी के ‘रिपब्लिक टीवी’ में वॉर कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर कारर्यत थी।

रिपब्लिक टीवी से पहले शीतल कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम कर चुकी हैं, जिनमें ‘इंडिया न्यूज’, ‘जी न्यूज’ और ‘आजतक’ न्यूज चैनल शामिल हैं।

इंडिया न्यूज में शीतल राजपूत ने एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर काम किया और बतौर एंकर यहां उन्होंने कई टॉक शो और प्राइम टाइम डिबेट शो होस्ट किए। इसके अलावा उन्होंने कई बार फील्ड रिपोर्टिंग भी की।

इंडिया न्यूज से पहले वे जी न्यूज का हिस्सा थीं और यहां वे दो बार अपना योगदान दे चुकीं हैं। अप्रैल, 2000 से जून, 2006 तक बतौर प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट और इसके बाद अक्टूबर, 2007 से फरवरी, 2013 तक एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर उन्होंने जी न्यूज में काम किया। बीच में एक साल यानी जून, 2006 से जुलाई, 2007 तक ‘आजतक’ न्यूज चैनल का हिस्सा रहीं और यहां उन्होंने बतौर कॉरेस्पोंडेंट काम किया।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *