*भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी 28 फरवरी से मोहना रूकेगी.*🌹

🌹 *भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी 28 फरवरी से मोहना रूकेगी.*🌹
*भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर जी का माना आभार.*

ग्वालियर-केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर के अनवरत प्रयासों के फलस्वरूप ग्वालियर- रतलाम एक्सप्रेस का स्टापेज मोहना को मिलने के बाद आज फिर एक और एक्सप्रेस ट्रेन का स्टापेज मोहना को मिल गया है.
ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नं 12197/ 12198) का स्टापेज अब मोहना को भी मिल गया है.
भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी (ट्रेन संख्या 12197) दोपहर 3.30 बजे भोपाल से चलकर 4.07 बजे विदिशा, 4.39 बजे बासोदा, 5.25 बजे बीना, 5.58 बजे मुंगावली, 6.36 बजे अशोक नगर, 7.30बजे गुना, 8.28 बजे बदरवास, 8.58 बजे कोलारस, 9.30 बजे शिवपुरी तथा *28 फरवरी से रात्रि 10.54 बजे मोहना*,रात्रि 12.15 बजे ग्वालियर.
इसी प्रकार ग्वालियर- भोपाल इंटरसिटी (ट्रेन संख्या 12198) 1 मार्च को प्रातः 6.20 बजे ग्वालियर से चलकर *7.13बजे मोहना* पहुंचेगी.
ज्ञातव्य हो कि केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर जी ने कल ग्वालियर- रतलाम एक्सप्रेस को मोहना में हरी झंडी दिखाने के बाद आयोजित सभा में जनता की मांग पर उक्त ट्रेनों का स्टापेज मोहना किये जाने का आश्वासन दिया था, जो आज साकार हो गया.
विधायक भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष मनीषा भुजबल यादव, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, महामंत्रीद्धय दीपक माहौर, केशव बघेल तथा श्याम पांडे, कमल राठौर, गोपाल तिवारी, संजय माझी आदि ने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर जी का आभार व्यक्त किया है.

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *