अपनी रचनात्मकता से सजाएँ शहर की नई छवि, डिजाइन करें ग्वालियर का शुभंकर..mascot,

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा “मैस्कॉट हैकथॉन – ग्वालियर की पहचान, ग्वालियर का अभिमान’’ के अंतर्गत शहर के नागरिक एवं युवाओं से अपने शहर का शुभंकर (मैस्कॉट) डिजाइन करने, नाम रखने एवं नारा बनाने के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं। इसके लिए शहर के नागरिक 02 नवम्बर 2025 अपने सुझाव प्रेषित कर सकते हैं। हो सकता है आपके डिजाइन, आपके सुझाव ग्वालियर की नई पहचान बन जाएं।
अपर आयुक्त श्री टी. प्रतीक राव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के निर्देशानुसार नगर निगम ग्वालियर द्वारा “मैस्कॉट हैकथॉन – ग्वालियर की पहचान, ग्वालियर का अभिमान’’ हेतु ग्वालियर शहर का नया शुभंकर (मैस्कॉट) बनाया जा रहा है।
इसके लिए शहर के नागरिक अपने शहर ग्वालियर का शुभंकर (मैस्कॉट) डिजाइन करें, नाम सुझाएँ और नारा दें। हो सकता है कि आपका डिजाइन ग्वालियर की नई पहचान बन जाए। इस अभियान में सभी आयु वर्ग के नागरिक 02 नवम्बर 2025 तक भाग ले सकते हैं। अभियान में भाग लेने हेतु लिंक https://forms.gle/b7Woyz23T9M9Y9Y19 पर क्लिक कर आवेदन भरकर जमा कर सकते हैं। समिति द्वारा चयन शीर्ष 3 डिजाइन, सार्वजनिक वोटिंग, सर्वाधिक वोट प्राप्त डिजाइन बनेगा ग्वालियर का शुभंकर (मैस्कॉट) ।

