📺 *केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर कल FM रेडियो और DTT ट्रांसमीटर का करेंगे लोकार्पण .*📺
ग्वालियर, 3 मार्च.
केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह जी तोमर कल सोमवार को प्रात:शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आयेंगे.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री तोमर जी प्रातः 11 बजे गांधी रोड स्थित आकाशवाणी कार्यालय परिसर में बहुप्रतीक्षित FM रेडियो और DTT ट्रांसमीटर का लोकार्पण करेंगे.
ज्ञातव्य हो कि श्री तोमर जी विगत दो वर्ष से इस दिशा में प्रयासरत थे. ग्वालियर किले पर FM रेडियो और DTT ट्रांसमीटर के लिये भवन तैयार हो गया है तथा उपकरण स्थापित हो चुके हैं.
5 किलोवाट क्षमता के FM रेडियो और DTT ट्रांसमीटर प्रारंभ होने से फोर्ट के चारो ओर (गोलाकार) 80 किलोमीटर की परिधि में जहाँ एक ओर आल इंडिया रेडियो द्वारा प्रसारित किये जाने वाले समस्त कार्यक्रम, समाचार, समस्त मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक आदि स्पष्ट रुप से सुने जा सकेंगे वहीं दूसरी ओर DTT के 6 चैनल एक साथ TV और मोबाईल पर देखे जा सकेंगे.
Leave a Reply