भारतीय जनता पार्टी और असम गण परिषद ने आगामी लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव की उपस्थिति में कल रात हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया।
इस गठबंधन में बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट, डीपीएसतीसरा सदस्य है। नागरिकता संशोधन विधेयक के मुद्दे पर असम गण परिषद भाजपा से अलग हो गये थे, और असम गण परिषद के तीनों मंत्रियों ने सरकार से इस्तीफा भी दिया था। लेकिन अब दोनों दलों ने कांग्रेस को हराने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। दोनों दलों द्वारा उम्मीदवारों के नाम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है।
Leave a Reply