लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार चरम पर

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार में अब केवल दो दिन बचे हैं। चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है। दूसरे चरण में गुरुवार को 12 राज्‍यों और एक केन्‍द्र शासित प्रदेश की 97 संसदीय सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। विभिन्‍न राजनीतिक दलों के वरिष्‍ठ नेता मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल जम्‍मू में कठुआ तथा उत्‍तर प्रदेश में अलीगढ़ और मुरादाबाद में चुनाव रैलियों को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद, भ्रष्‍टाचार और गरीबी समाप्‍त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारतीय जनता पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह आज गुजरात में गिर सोमनाथ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वे बनासकांठा में रोड-शो भी करेंगे।

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता राजनाथ सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्‍न पार्टियों के नेता आज राज्‍य में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के अन्‍य नेताओं प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के साथ आगरा की फतेहपुर सिकरी लोकसभा क्षेत्र में आज एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेता राजनाथ सिंह, डॉ. महेन्‍द्र नाथ पांडेय, महेश शर्मा सहित अन्‍य नेता मथुरा, फतेहपुर सिकरी, बदायुं, रामपुर और चंदौली सहित अन्‍य स्‍थानों पर रैलियों और जनसभाओं में हिस्‍सा लेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती का अलीगढ़ और अमरोहा में आज चुनावी सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम हैं। समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव कासगंज और मुरादाबाद में प्रचार करेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने असम में सिल्‍चर में कल रोड-शो किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने असम को विशेष दर्जा दिया लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने सरकार में आने के बाद इसे हटा दिया।

दूसरे चरण में तमिलनाडु के सभी 39 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में जिन अन्‍य संसदीय सीटों के लिए मतदान होगा, उनमें कर्नाटक की 14, महाराष्‍ट्र की 10, उत्‍तर प्रदेश की आठ, असम, बिहार और ओडीसा की पांच-पांच, छत्‍तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन, जम्‍मू-कश्‍मीर की दो तथा मणिपुर, त्रिपुरा और पुद्दुचेरी की एक-एक सीट शामिल हैं।

सभी चरणों के वोटों की गिनती 23 मई को होगी।

0Shares

Comments

221 responses to “लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार चरम पर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *