पोर्टेबल मशीन से भ्रूड लिंग परीक्षण की शिकायत पर टीम पहुंची,, चाइनीस पोर्टेबल मशीन की जप्त… लेकिन हर बार की तरह डॉक्टर, कंपाउंडर और तकनीशियन मौके से हो गए फरार…

ग्वालियर न्यूज़

पोर्टेबल मशीन से भ्रूड लिंग परीक्षण की शिकायत पर टीम पहुंची,, चाइनीस पोर्टेबल मशीन की जप्त… लेकिन हर बार की तरह डॉक्टर, कंपाउंडर और तकनीशियन मौके से हो गए फरार…

आज दिनांक 13-10-19 को सायं प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा PCPNDT के तहत कार्यवाही की गयी. SDM श्रीमती जयति सिंह की अगुवाई में police, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग ने सम्मिलित रूप लिंग चयन की शिकायत पर कार्यवाही की ..
जिसमे लिंग चयन की मशीन और मोबाइल को जप्त किया गया …वही अमले के पहुचंने से पहले ही डॉक्टर, कंपाउंडर और मकान मालिक फरार हो चुके थे,

कॉलोनी वालो से बात करने पर वे कुछ भी बताने से बचते रहे !

मामला शीतला कॉलोनी, वार्ड 25 मे लिंग चयन एक मकान मे चल रहा था
जिसमे छापे के समय प्रकरण में कथित तौर पर संलिप्त एक नाबालिक बालिका मिली जिसे अभिरक्षा मे लेकर बालिका गृह मे रखा गया!

पार्वती सरल नाम की महिला भवन मालिक है.

चायनीज़ पॉर्टबल मशीन से अवैध कारोबार किया जा रहा था.

PCPNDT ऐक्ट के तहत मशीन और लगने का स्थान पंजीकरण और अनुमति कलेक्टर के द्वारा लेना अनिवार्य शर्त है.

Source–DPO WCD
GWLIOR MP…

Report–जावेद खान..
ग्वालियर..

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *