छत्तीसगढ़–धान का समर्थन मूल्य.. @ छत्तीसगढ़ की एक पाती केंद्र के नाम..

छत्तीसगढ़–धान का समर्थन मूल्य..
@ छत्तीसगढ़ की एक पाती केंद्र के नाम..


आदरणीय बंधुओं प्रणाम

राज्य की माननीय भूपेश बघेलजी की कांग्रेस की सरकार किसानों का धान 2500 ₹ में खरीदने** *कटिबद्ध है वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय पूल में चावल इसलियें नहीं खरीद रही है की राज्य की कांग्रेस* *सरकार अपने वादे के* *अनुसार समर्थन मूल्य1815₹ से अधिक कीमत 2500₹ में धान खरीद रही है जिससे भाजपा और नरेंद्र मोदी का किसान विरोधी चेहरा* *सामने आया है ..
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के जो सांसद हैं वह भी किसानों के प्रति हमदर्दी ना रखते हुए संसद में किसान विरोधी बात करते हुए मोदी के राग में राग अलाप रहे है इसको देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष* *माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देश पर जहां जहां पर सांसदों के निवास कार्यालय हैं वहां पर*
*लोकसभा क्षेत्र के जिले के समस्त ब्लॉकों के साथियों सहित ढोल नगाड़े के साथ प्रदर्शन करके किसानों के प्रति भाजपा सांसदो का जो रवैया है उसे उजागर करना है और*

*भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी का जो किसान विरोधी नीति है उसे जनता के सामने लाना है आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में सभी ब्लाकों का तिथि वार आंदोलन की रूपरेखा* *बनाकर सांसदों के आवास कार्यालय का घेराव करके किसानों के हित की लड़ाई लड़े*
धन्यवाद

*गिरीशदेवाँगन*
*प्रभारी महामंत्री*
कार्यालय एवं प्रशासन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *