बीजेपी ने अल्पसंख्यकों की प्रगति के लिए काम किया

(जनजागरण अभियान को लेकर भाजपा ग्वालियर महानगर की बैठक आयोजित)

*भाजपा ने अल्पसंख्यकों की प्रगति के लिए कार्य किया है, वहीं कांग्रेस ने मुस्लिम भाइयों के साथ वोट की राजनीति की हैः
लोकेंद्र पाराशर

ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी ने दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा के अनुसार अल्पसंख्यकों के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच के साथ उनकी प्रगति के लिए कार्य किया है। उनके साथ हमेशा समानता के साथ व्यवहार किया है। इसके विपरीत कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मुस्लिम भाइयों को भडकाकर सिर्फ वोट की राजनीति की है। पं दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच हमेशा अंतिम छोर के व्यक्ति के उत्थान की सोच थी और सोच को प्र्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने आगे बढाया है। उक्त बात प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेंद्र पाराशर ने जनजागरण अभियान की तैयारियों को लेकर मुखर्जी भवन में आयोजित भाजपा ग्वालियर महानगर की बैठक में कही।
श्री पाराशर ने कहा कि 70 सालों से कांग्रेस वोट के खातिर कश्मीर के मुस्लिम भाइयों को भडकाते थे। कांग्रेस का उद्देश्य देश न आगे बढ सकें, देश प्रगति न कर सकें इसलिए वो झूठी अफवाह उडाकर देश मंे दंगे भडकाने का काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी उनके मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी। इस बिल में नागरिकता देने की बात है, इस बिल से देश के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी ऐसा इस बिल में कहीं नहीं है।

श्री पाराशर ने कहा कि कमलनाथ जी कहते हैं इस बिल को मध्यप्रदेश में लागू नहीं होने देंगे, कमलनाथ जी को ये मालूम होना चाहिए कि ये अब बिल नहीं है, ये कानून बन गया है, जिसे आप लागू न करके उस संविधान का अपमान कर रहे हैं जिस संविधान की कसम खाकर आप मुख्यमंत्री बने है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री देवेश शर्मा ने कहा कि 1 जनवरी से 20 जनवरी तक जनजागरण अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के प्रभारी जयसिंह कुशवाह और राकेश जादौन ने भी बैठक को संबोधित किया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेश उमरैया ने एवं आभार पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ने व्यक्त किया।
बैठक में अभय चैधरी, डाॅ सतीश सिंह सिकरवार, लालजी जादौन, राकेश गुप्ता, अशोक जादौन, रामेश्वर भदौरिया, कनवर मंगलानी, दीपक शर्मा, सोनू मंगल, हरि सिंह तोमर, रीना सोलंकी, प्रमोद खंडेलवाल, संभागीय मीडिया प्रभारी पवनकुमार सेन, नीरू सिंह ज्ञानी, नीलिमा शिंदे, रेशु राजावत, सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्षगण रमेश सेन, जयंत शर्मा, रामप्रकाश परमार, प्रयाग तोमर, चेतन मंडलोई, विकास गिरि, बृजमोहन शर्मा, रामनिवास तोमर, दारा सिंह सेंगर, श्यामानंद शुक्ला, विवेक शर्मा, मनीष राजौरिया, विनय जैन, अभिनंदन त्यागी, सतेंद्र रईखेडा, मनीष दीक्षित, राघवेंद्र सिंह तोमर, बलराम बघेल, चेतन सोनी, विनोद अष्टैया, धर्मेंद्र आर्य, भरत दांतरे, संतोष गोडयाले आदि मौजूद थे।

0Shares

Post Author: Javed Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *